January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

डोंगरगांव विधानसभा सीट से लोधी समाज ने भरत वर्मा को प्रत्याशी बनाने की किया मांग…

MD भारत न्यूज रायपुर/राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले की लोधी बाहुलल्य सीट खैरागढ़ से विक्रांत सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब जिले में लोधी समाज को यह उम्मीद है कि डोंगरगांव विधानसभा सीट से लोधी समाज के भरत वर्मा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। लोधी समाज भरत वर्मा के लिए लाबिंग भी करता नजर आ रहा है। इन दिनों भरत वर्मा डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा भी कर रहे है। उनके क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में चल रहे सघन दौरे से तो लोग यह भी चर्चा कर रहे है कि इन्हे उपर से हरी झंडी मिल गई है। भरत वर्मा राजनांदगांव जिला अविभाजित में भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसी नाते से उनके पूरे जिले में अच्छी पकड़ भी है। जहां तक डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र का सवाल है यहां विगत दो कार्यकाल से भारतीय जनता पार्टी लगातार हारती आ रही है

भरत वर्मा डोंगरगांव क्षेत्र के गांवों के सघन दौरे में व्यस्त…

 

 

जातिगत समीकरण ही भाजपा की हार का कारण बना है। हालांकि डोंगरगांव साहू बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन फिर भी यहां पर लोधी जाति के मतदाता भी अच्छीतादाद में है जो भारतीय जनता पार्टी के समर्थन ही माने जाते हैं। इसके पूर्व खैरागढ़ में भी लोधियों ने ही जीत हासिल की थी चाहे वह कांग्रेस के गिरवर जंगल हो चाहे भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल। वर्तमान में डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहु लगातार दो बार जीतकर विधायक है और इस बार वे फिर चुनाव लड़कर जीत जाते है तो यह उनकी जीत की हैट्रिक होगी।