January 5, 2025

mdbharat.com

newsportal

धारदार चाकू के साथ आरोपी सुनिल राव उर्फ ढेरू गिरफ्तार

MD भारत न्यूज रायपुर। थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने अवैध रूप से चाकू लेकर घुमते *आरोपी सुनील राव उर्फ ढेरू पिता ललित राव उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरबसपुर उड़िसा हाल पता जोरा भवानी थाना खम्हारडीह रायपुर* को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 314/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

*आरोपी सनील राव उर्फ ढेरू आदतन अपराधी है जो थाना तेलीबांधा से पूर्व में चोरी, लूट एवं नकबजनी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।*