MD भारत न्यूज रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरा में विभिन्न सीसी रोड 38 लाख, शुक्रवारी बाजार कंक्रीटकरण 10 लाख, हाई स्कूल अहाता निर्माण 5 लाख, सामुदायिक भवन 5 लाख, हाई मास्क लाइट 10 लाख सहित लगभग कुल 68 लाख विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और निश्चित आज छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश में चर्चा हैं और हमारी सरकार के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं जिससे ग्रामीण जनों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं निश्चित ही ग्रामीण जनों के लिए नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना हो जिससे आज महिलाएं एवं ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे हैं और आर्थिक रूप से समृद्धि मिल रही है जो हमारी सरकार की सफलता हैं।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सदस्य कंचन गायकवाड ग्राम पंचायत सरपंच नूतन ध्रुव,भगवती साहू,रेशम वर्मा,धनश्याम नायक,लाकेश्वर कोशले,गुलाब विश्वकर्मा,राजकुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
More Stories
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…