January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 25 चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाई

*सभी वाहन चालकों का किया जाएगा लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही।*

MD भारत न्यूज रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर रतनलाल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश पर सचिन्द्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एवं गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के मार्गदर्शन में शनिवार रात से लेकर रविवार तक दिनभर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी – कर्मचारी के द्वारा राम मंदिर के सामने, खमतराई थाना के सामने एवं टाटीबंध चौक में नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया , जिसमें 25 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया, सभी प्रकरण को कार्यालयीन दिवस में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा एवं सभी नशेड़ी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी।

 

 

बता दें कि सड़क दुघर्टना वर्तमान समय में सुरक्षित यातायात में सबसे बडी चुनौती बनी हुई हैं। सड़क दुर्घटना घायल व्यक्ति के साथ ही पीड़ित परिवार के लिए भी बहुत बड़ा अभिशाप है। सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण नशे की हालत में वाहन चलाना है, जिस पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्धेश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है।
वर्ष 2023 में अब तक 403 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।

अपील :- वाहन चालकों से अपील है, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। यातायात नियमों का पालन करे, दो पहिया में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए।