MD भारत न्यूज रायपुर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के फार्मासिस्टों, चिकित्सा स्टाफ एवं प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर मनोज साहू की उपस्थिति में केक काटकर फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर मनोज साहू ने सभी फार्मासिस्टों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि फार्मासिस्ट ही समस्त आपूर्ति के लिए जिम्मेदार हैं इसलिए उनकी सेवाओं को किसी भी स्थिति में कम नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने कहा कि मशहूर पेय कोकाकोला के फार्मूला की खोज एक फार्मासिस्ट ने ही की थी l इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट एस ए वाजिद ने कहा कि वह फार्मासिस्ट के रूप में सेवानिवृत्त होकर अत्यंत हर्षित महसूस करते हैं l छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि फार्मासिस्ट के प्रयासों से ही समस्त सुविधाएं अस्पताल में दवाओं के साथ-साथ अस्पताल में मरीजों को उचित सलाह एवं सहानुभूति फार्मासिस्ट के काउंटर से ही प्राप्त होती है l फार्मासिस्ट डॉक्टर और मरीज के बीच की प्रमुख कड़ी होता है, इस अवसर पर प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती रंजना ध्रुव, नर्सिंग उप अधीक्षक रमोला दास, नंदा रंगारी, एन आर साहू, विजय डहरिया, जय राम, मनोज आयाम, अश्वनी गुर्देकर, हरिशंकर साहू, सुजीत पाल, रघुनाथ राव, पी एल बिरला सहित चिकित्सालय के सैकड़ो कर्मचारी सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी अजय परिहार, एस पी देवांगन, राजेन्द्र यादव ,सतीश पसेरिया जी विशेष रूप से उपस्थित थे l
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…