January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

भाजपा की परिवर्तन यात्रा को जनता नकार रही हैं :-अनीता योगेंद्र शर्मा

MD भारत न्यूज रायपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने हमला करते हुए कहा भाजपा को जनता नकार रही है उनके परिवर्तन यात्रा में ना कोई छेत्रीय नेता और पदाधिकारी दिखते हैं और उनके नेताओं में लगातार गुटबाजी दिख रही है उनकी सभा में ना के बराबर लोग पहुंच रहे हैं भाजपा सिर्फ और सिर्फ प्रोपेगेंडा फैला रही है और लगातार आम जनता को 15 साल झूठ भ्रष्टाचार करके काम किया जिससे जनता ने आज 14 सीटों पर लाकर खड़ा कर दिया और आने वाले समय में भाजपा की स्थिति अत्यधिक दयनीय रहेगी क्योंकि कांग्रेस सरकार के द्वारा लगातार जनहित हितैषी योजनाओं के माध्यम से लगातार गांव गरीब मजदूर किसान के लिए कम कर रही है और जनता ने जिस प्रकार से बहुमत देकर सरकार बनाई है निश्चित ही हमारी सरकार भारी बहुमत से सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी का एक बार पुनः छत्तीसगढ़ से सुपड़ा साफ होगा।