April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया 8 करोड़ 8 लाख के विकास कार्यों भूमिपूजन…

MD भारत न्यूज रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए ग्राम मढ़ी से कोदवा मार्ग का मजबूतीकरण चौड़ीकरण के लिए 7 करोड़ 70 रुपए और ग्राम पंचायत मढी में गौठान में शेड निर्माण 10 लाख,गौठान समतलीकरण 8 लाख रुपए,माध्यमिक शाला मे मरम्मत कार्य हेतु 6.30 लाख,आदिवासी समाज भवन में निर्माण 3 लाख रुपए,धीवर समाज भवन 3 लाख कुर्मी समाज भवन परिसर में सीसी 3 लाख, सीसी रोड 5 लाख सहित कुल लगभग 8 करोड़ 8 लाख के विकास कार्यों का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा निश्चित ही क्षेत्र वासियों को इन सड़क के बनने लाभ होगा जो विगत कई वर्षों से इस सड़क को बनाने की मांग थी निश्चित ही अब यह सड़क बनने से ग्राम वासियों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही यहां पर स्कूल गौठान में विकास कार्य होने से ग्राम वासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगे और लगातार हमारी सरकार प्रयासरत है कि हर ग्राम पंचायत आर्थिक रूप मजबूत पंचायत बने और लगातार इस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही हैं। इस कार्यक्रम के अवसर में मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन नायक,ग्राम पंचायत सरपंच विद्या मुक्तानंद शर्मा,नरेंद्र वर्मा, ढाबर सिंह नायक, देव प्रकाश पैकरा,श्याल लाल बघेल,अजय वर्मा, शन्नी शर्मा,गंगा राम चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।