January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

धरसीवां विधानसभा “भरोसा यात्रा” में उमरा जन सैलाब जगह-जगह ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत…

MD भारत न्यूज रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में “भरोसा यात्रा” बाइक रैली में निकाली गई जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत चरौदा में भगवान भोलेनाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुभारंभ की गई और ग्राम पंचायत कोदवा में भरोसा यात्रा का समापन हुई इस भरोसा यात्रा में जगह पर लोगों ने भव्य स्वागत किया
भरोसा यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कुशासन और कांग्रेस पार्टी के 5 साल सुशासन और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए यह “भरोसा यात्रा” बाइक रैली के रूप में निकाली गई जिसमें प्रत्येक गांव में जबरदस्त उत्साह के साथ ग्राम वासियों ने स्वागत किया इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा जनता का स्वागत देखकर लग रहा हैं भरोसे में सही उतरे हैं और हमारी सरकार लगातार योजनाओं के माध्यम से निचले स्तर तक के लोगों तक कार्य किया है जो हमारे सरकार की प्रमुख योजनाएं ग्रामीण विकास को जोर दिया है क्योंकि महात्मा गांधी जी जो सपना देखते थे ग्रामीण विकास का आज हम और हमारी सरकार उन्हीं के सपनों और उन्हीं के कदमों में चलते हुए काम कर रही है और लगातार युवाओं महिलाओ को रोजगार देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है। आज यह भरोसा यात्रा चरोदा शिव मंदिर से निकलकर विभिन्न पंचायत धरसीवां, तिवरैया, कपसदा,रैता, कुथरैल, मलौद ,सिलयारी, कोदवा में जगह-जगह पर मंदिरों और अन्य देव स्थान पर पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों से मुलाकात कर उन्हें सरकार के योजनाओं की जानकारी दी
इस यात्रा में मुख्य रूप से धरसीवां विधानसभा के समस्त कांग्रेस जन पदाधिकारी और भारी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए।