विभिन्न ग्राम पंचायतों में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया 4 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन…
MD भारत न्यूज रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकरी मे प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ किया साथ ही ग्राम साकरा में बाजार चबूतरा सीसी रोड शेड निर्माण 30 लाख सी सी रोड निर्माण निमोरा रोड 77.66 लाख रुपए, महामाया मंदिर परिसर में सी सी रोड 10 लाख, तालाब पचरी निर्माण 20 लाख रुपए,रंग मंच निर्माण 1.5 लाख रुपए सहित कुल 1 करोड़ 47 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया साथ ही ग्राम बरौदा मे सी सी रोड और नाली निर्माण 10 लाख रुपए,मजदूर शेड निर्माण 3 लाख, पानी टंकी निर्माण 2 करोड़ 50 लाख रुपये, हाई मास्क लाइट 4 लाख रुपये सहित कुल 2 करोड़ 67 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और ग्राम टेकारी मे शीतला मंदिर परिसर अहाता निर्माण 5 लाख रुपए, ध्रुव समाज भवन 3 लाख रुपए, धोबी समाज अहाता निर्माण 5 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम पंचायत बेंद्री में सी सी रोड 45 लाख रुपए परिसर में पेपर ब्लॉक 5 लख रुपए सहित कुल 50 लाख रुपए का भूमि पूजन किया साथ ही ग्राम पंचायत जजगीरा में साहू समाज भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख रुपए भूमिपूजन किया , नगर पंचायत खरोरा में यादव समाज भवन का लोकार्पण किया इस अवसर में कुल 4 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं इसी कड़ी में आज प्राथमिक शाला सकरी लम्बे समय से माग थी जिसको आज पूरा किया निश्चित ही यहा के विद्यार्थियों को लाभ होगा जो अन्य जगहों पर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते थे या शिक्षा से वंचित रह जाते थे वह अब शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतो में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए विभिन्न सीसी रोड सहित अन्य कार्यों के होने से यहां के रह वासियों को इसका लाभ होगा सभी ग्राम पंचायत का विकास होगा।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…