January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

उत्तर विधानसभा से पुरन्दर मिश्रा ने भाजपा से नामांकन दाखिल किया

उत्तर रायपुर से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने शुभ मुहुर्त में जमा किए नामांकन

MD भारत न्यूज रायपुर। विधानसभा चुनाव-2023 के लिए उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने शुक्रवार को शुभ मुहुर्त में नामांकन फार्म जमा किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-12 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 के रिटर्निंग आफिसर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई के समक्ष रायपुर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने अपने दो प्रस्तावकों के साथ नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन फार्म जमा करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा, जीत के लिए शत प्रतिशत आश्वत हैं। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ का दिल है। इस क्षेत्र में राजधानी के व्यापारी व अधिकारी रहते हैं। चुनाव जीतने के बाद यहां कि यातायात व्यवस्था व पुलिस प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करेंगे ताकि व्यापारी भय मुक्त होकर व्यापार कर सकें। उन्होंने कहा, क्षेत्र की जनता जो बोलेगी वहीं मेरा मुद्दा है। शहर में सड़क, बिजली, पानी, आवास उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं युवाओं के रोजगार का जो सपना पीएससी के भ्रष्टाचार के कारण टूटा हैं उसको ठीक करना मेरी जवाबदारी होगी। भाजपा की सरकार बनना तय है लोगों ने कांग्रेस की सरकार को बदलने का मूड बना लिया है। सरकार बनते ही अनियिमित कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि रायपुर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी को जिताएं और शहर को स्वच्छ, स्वथ्य बनाएं व विकास कराएं।इस मौके पर रायपुर उत्तर प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के साथ उनकी पत्नी श्रीमती सरस्वती मिश्रा, दो प्रस्तावक जुनेद शाह ख्वाजा, गुणानिधी मिश्रा, चुनाव संचालक लोकेश कावड़िया, चुनाव संयोजक नलनिश ठोकने, एडवोकट एम.एल. पवार, रामाकांत मिश्रा, पार्षद रोहित साहू, पीयूष मिश्रा, अजय देवता सहित भाजपा पदाधिकारियों के साथ मंडल व वार्ड स्तर के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहें।