January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

विश्व एड्स दिवस पर उपासना सेवा फाउंडेशन द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया…

MD भारत न्यूज रायपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज उपासना सेवा फाउंडेशन द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके माध्यम से एड्स को समझने एवं उससे बचने हेतु पत्रिका का वितरण किया गया | इस पत्रिका में एड्स के प्रभाव, लक्षण, बचने के उपाय और उससे जुड़ी भ्रांतियों का वर्णन है | इस कार्यक्रम के तहत उपासना सेवा फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने जागरूक ऑटो चालकों और समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अंतर्राजीय बस स्टैंड के मार्गों और भाटागांव चौक पर बस ड्राइवरों, ट्रक ड्राइवरों, ऑटो/निजी वाहन चालकों के साथ-साथ अन्य जन-मानसों को भी पत्रिका देकर एड्स के बारे में समझाया और सतर्क रहने का आह्वान किया।

जागरूकता अभियान में पत्रिका वितरण के पश्चात् जागरूकता हेतु उद्बोधन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. विजय तिवारी जी रहे | अपने उद्बोधन में उन्होंने एच.आई.वी. वायरस, रोगप्रतिरोधक क्षमता पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला और हम किस प्रकार इससे सुरक्षित रह सकते हैं इस बारे में संक्षिप्त रूप में बताया | कार्यक्रम के अंत में उपासना सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष  रतिकांत साहू ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस लाईलाज बिमारी को ठीक करने के लिए कोई औषधि नहीं है इसलिए समाज को इसके प्रति जागरूक करना ही इसे रोकने का एकमात्र उपाय है जिसके लिए उपासना सेवा फाउंडेशन का प्रत्येक स्वयंसेवक प्रतिबद्ध है | कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप मिश्रा जी, पाईप इंडस्ट्री से लिकेश जी, जे.पी. ड्रोंस के संचालक हिमांशु जी, महाकाल ऑटो संघ से अजय सोनकर एवं अजय सारथी जी, प्रगति ऑटो संघ से सूरज साहू जी के साथ सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।