MD भारत न्यूज रायपुर। सतनाम महिला सेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से सत्पुरुष बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मोवा से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा मोवा आदर्श नगर से ओवर ब्रिज से वापस आदर्श नगर पहुंची । इस मौके पर बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना की गई और संत समाज को प्रसाद का वितरण किया गया।
पंथी की धुन पर थिरके युवा
शोभायात्रा में पंथी की धुन पर युवा और बच्चे जमकर झूमे। वही महिलाओं ने भी पंथी नृत्य किया। इसके अलावा समिति लोग भी पंथी नृत्य करके बाबा जी याद किया और सभी को जयंती की बधाई दी।
शोभायात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत
आदर्श नगर से निकली शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। सबसे पहले वार्ड की पार्षद विश्विदिनी पांडेय ने स्वागत किया। उन्होंने 7 सफेद ध्वज वाहक की पूजा अर्चना की । इसी तरह मोबा मुस्लिम और साहू समाज ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष लता भागवत धृतलहरे, सीमा अजीत मंजरे , शांति बंजारे, सविता देशलहरा, रामेश्वरी बंजारे, हेमलता बंजारे, लता भारद्वाज, सुकृति लहरे, यामिनी , पुस्पलता ओगरे , शांति , अमरीका कुर्रे, दमयंती, कौशल्या टंडन, प्रमिला सोनवानी, निर्मला, समारू बंजारे, सुभाष बंजारे, आनंद लहरे, सुखनंदन बंजारे, जी एल ओगारे, रघुनाथ भारतद्वाज, अजीत मांजरे, बि एल mire, शत्रुघ्न बंजारे, अश्विनी बबलू त्रिवेंद्र, यशवंत आजाद, कामता बंजारे, होम डहरिया, कृपा बांधे, ए डी देशलाहरा, सुरेश बंजारे घनश्याम , एम एल डहरिया, कन्हैया कुर्रे, सहित संत समाज के लोग शामिल हुए।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…