अवैध स्वापक औषधि कुल 320 नग टेबलेट किमती 2,256/रु के साथ आरोपी शेख अहजर उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया।
MD भारत न्यूज रायपुर। थाना टिकरापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित बोरियाखुर्द शमशान घाट के पास में अवैध रूप से विक्की नामक व्यक्ति द्वारा नशीली टेबलेट का विकय कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना को पुलिस अधीक्षक के.आर. ठाकुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय, आरक्षक 2275 अश्वन साहू, 2035 रविन्द्र सिंह, 1761 अरुण कुमार ध्रुव, 2397 देवचंद सिन्हा, 1766 विदेशीराम पिस्दा एवं सायबर सेल के आरक्षक 306 भूपेन्द्र मिश्रा, 2544 कमल धनगर का संयुक्त टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर आरोपी शेख अहजर उर्फ विक्की पिता शेख अकरम उम्र 28 साल निवासी काशीराम नगर मस्जिद के पास थाना तेलीबांधा रायपुर छ०ग० के कब्जे से अवैध नशीली 320 नग टेबलेट किमती 2,256/रु को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 707/23 धारा 22सी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
शेख अहजर उर्फ विक्की पिता शेख अकरम उम्र 28 साल निवासी काशीराम नगर मस्जिद के पास थाना तेलीबांधा
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…