MD भारत न्यूज रायपुर। उपासना सेवा फ़ाउंडेशन के कार्यालय शुभारंभ में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस पावन अवसर पर प्रमुख अतिथियों के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय प्रांत सह संघचालक आदरणीय टोपलाल वर्मा जी, प्रांत संपर्क प्रमुख संजय दुबे जी, आजाद कलम के संपादक सुरेन्द्र त्रिपाठी, हिन्दू जागरण मंच से निश्चय बाजपेयी, विश्व हिन्दू परिषद से भगवती प्रसाद शर्मा जी, भारत सेवाश्रम संघ से महादेव महतो जी आदि उपस्थित रहे।
बीते कुछ महीनों से उपासना सेवा फ़ाउंडेशन निरंतर ही समाज सेवा, जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन तथा शोध की दिशा में कार्य कर सुर्खियाँ बटोर रहा है। संस्था ने अपने पंजीयन से आज तक की अपनी अल्प अवधि में अनेक सराहनीय कार्य समाजोत्थान हेतु किए हैं । अन्य संस्थाएं जब स्वयं को सक्षम करने और समाज में अपना स्थान बनाने का प्रयास ही मात्र करते हैं वहीं उपासना सेवा फ़ाउंडेशन ने इन सभी की चिंता से परे समाज में जमीनी स्तर पर उतरकर समाज के चुनौतीपूर्ण विषयों पर कार्य किया। ऐसे में आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि आज तक इस संस्था का कोई निजी कार्यालय नहीं था संस्था के सदस्यों के आवासों पर ही बैठक के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित होते और समाज में जाकर धरातल पर उसका क्रियान्वयन होता रहा परंतु देखते ही देखते कार्य इतने बढ़ गए कि कार्यालय की आवश्यकता महसूस हुई।
संस्था के सभी सदस्यों के साथ-साथ समाज के लिए भी सौभाग्य का विषय है कि समाज के सहयोग से ही संस्था को भाठागांव चौक पर कार्यालय प्राप्त हुआ जिसका शुभारंभ मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के कर कमलों से हुआ । कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में समाज के सम्मुख संस्था को संबोधित करते हुये माननीय शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में संस्था को कार्यालय तथा अभी तक के उपलब्धियों हेतु बधाई एवं शुभकामनायें दी, राम राज्य के सपने को साकार करने में ऐसे ही छत्तीसगढ़ सरकार तथा भारत सरकार का सहयोग करने का आग्रह किया तथा अनेक चुनौतियों से समाज को निकालने हेतु संस्था को सुझाव के साथ-साथ इस कार्य में यथा संभव सरकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम के प्रारम्भ में उपासना सेवा फ़ाउंडेशन के सचिव द्वारा संस्था तथा अभी तक उसके द्वारा किए गए कार्यों तथा उपलब्धियों को संक्षिप्त में अतिथियों के सम्मुख रखा तत्पश्चात् इस कार्यालय निर्माण में समाज के जिन श्रमजीवी बंधुओं ने अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यालय को उनका सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया ।
संस्था के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा के यशस्वी विधायक श्री मोतीलाल साहू जी रहे जिन्होने संस्था के सभी सदस्यों को कार्यालय तथा अभी तक के उपलब्धियों हेतु बधाई एवं शुभकामनायें दी । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रफुल्ल अग्रवाल जी (वरिष्ठ समाज सेवी), दद्दू देवांगन (वरिष्ठ समाज सेवी), खेदुरम सोनकर जी (वरिष्ठ समाज सेवी) एवं श्री विकास पाटले जी (सी. एम. ओ. नगर पंचायत खरोरा) उपस्थित रहे । श्री विकास पाटले जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में संस्था द्वारा किए विभिन्न शोध कार्यों की जमकर प्रशंसा की और भविष्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
चूंकि संस्था सामाजिक कार्यों हेतु प्रतिबद्ध है इसलिए समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यालय स्थापना की खुशियाँ मनाई, उद्घाटन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संस्था की उन्नति हेतु आशीर्वाद के साथ हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपासना सेवा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रतिकान्त साहू जी ने अपने व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया इसी तरह संस्था के प्रति आशीर्वाद बनाए रखने के आग्रह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू मंत्री जी समेत सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर, देखे वीडियो…
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…