MD भारत न्यूज रायपुर। रायपुर छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्र. 5066 रायपुर महानगर इकाई एवं जिला तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन, आदर्श सामुहिक विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक विभूतियों का सम्मान मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नि:शुल्क 11 जोड़ो का आदर्श विवाह प्रधान कार्यालय, महादेव घाट रायपुरा में 76 लाख रूपये की लागत से निर्मित सर्वसुविधा युक्त 14 कमरे का छात्रावास (छात्र एवं छात्राओं के लिए) 07 दुकानों का शापिंग काम्प्लेक्स 4600 वर्गफीट का बहुउद्देशीय सभागार, प्रबंधकारिणी समिति बैठक कक्ष, कार्यालय कक्ष, 02 रसोई कक्ष एवं सुविधायुक्त स्नानागार का लोकापर्ण कार्यक्रम 28 जनवरी दिन रविवार, सुबह 11 बजे से यादव सामाजिक भवन महादेवघाट रायपुरा रायपुर में रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी माननीय श्री जगनीक यादव जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज, अध्यक्षता माननीय श्री सुन्दर लाल यादव अध्यक्ष रायपुर महानगर इकाई छ.ग. झेरिया यादव समाज, विशिष्ठ अतिथीगण माननीय श्री भगत सिंह यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष, माननीय श्री जी.आर यादव जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मनोज यादव जी, प्रदेश सं. सचिव माननीय श्री आरडी. यादव जी, श्री रंजीत यादव जी प्रबंधकारिण सदस्य, श्री जगत राम यादव जी, सुकालू राम यादव, श्री दशरथ लाल यादव, श्री डी. आर. यादव जी, सरंक्षक, श्रीमती आशा संतोष यादव, प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), श्री राजू यादव जी प्रदेश अध्यक्ष (राजनीतिक प्रकोष्ठ) माननीय श्री मानसाय यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष (अधिकारी एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ), माननीय श्री आकाश यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), श्री शशिकांत यादव जी पत्रकार एवं समाज के मिडिया प्रभारी होंगे। सामाजिक सम्मेलन उद्घाटन समारोह युवक-युवती परिचय सम्मेलन को ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने महानगर इकाई के शत्रुधन यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री प्रीतम यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, श्री परदेशी यादव, न्या, प्र.अ., श्री बैसाखू राम यादव सचिव, मतवारी यादव कोषाध्यक्ष, नरेश यादव संयुक्त सचिव, श्री घुरूउ राम यादव, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री सुखराम यादव, पंचराम यादव आदि यादव बन्धु दौरा कर प्रचार प्रसार कर रहे है। इस मौके पर प्रदेश भर के प्रबंधकारिणी सदस्यों 36 जिलों के अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष परिक्षेत्र अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, समस्त झेरिया समाज के आजीव सदस्य तथा रायपुर शहर 70 वार्ड ग्रामीण के 40 वार्ड के आठ से दस हजार यादव बन्धु अपनी उपस्थिति देंगे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…