April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

दैनिक जीवन में जैविक भोज्य पदार्थ एवं मिलेट्स की भूमिका

MD भारत न्यूज रायपुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला प्रांगण में दैनिक जीवन में जैविक भोज्य पदार्थ एवं मिलेट्स की भूमिका विषय पर परिचर्चा रखी गई।

मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती शीला शर्मा जी प्रांत महिला सह संयोजक ने बताया कि आज के समय में भागदौड़ की ज़िंदगी में बीमारियों से बचाने के लिये अपने भोजन में अन्न कि भूमिका विस्तार से बताई ।

 

 

परिचर्चा में स्वदेशी जागरण मंच के मध्य क्षेत्र के संयोजक सुधीर दाते का मार्गदर्शन मिला। स्वावलंबी भारत अभियान प्रांत समन्वयक जगदीश पटेल, सह समन्वयक श्रीमती सुमन मुथा, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख सुब्रत चाकी, प्रांत कोष प्रमुख मावजी भाई पटेल , प्रांत कार्यालय प्रमुख दिग्विजय भाकरे, SBA Volunteer कार्यकर्ता परदेशी राम साहू उपस्थित रहे ।