MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज आज 2 मार्च शनिवार को प्रातः *10:00* बजे रायपुर स्थित *शास्त्री बाजार* मे सब्जी खरीदी कर बढती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगे।
केन्द्र की मोदी सरकार कि विफलताओ एवं गलत नितियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं खाद्य पदार्थ .सब्जी. पेट्रोल. डीजल. एलपीजी./पीएनजी.की कीमतो मे बेतहाशा वृध्दि के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी.
More Stories
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अब तक 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत
यादव महासम्मेलन एवं आमसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: जगनिक यादव