January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज 10 बजे बढती महंगाई के विरोध में शास्त्री बाजार में करेंगे प्रदर्शन

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज आज 2 मार्च शनिवार को प्रातः *10:00* बजे रायपुर स्थित *शास्त्री बाजार* मे सब्जी खरीदी कर बढती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगे।

केन्द्र की मोदी सरकार कि विफलताओ एवं गलत नितियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं खाद्य पदार्थ .सब्जी. पेट्रोल. डीजल. एलपीजी./पीएनजी.की कीमतो मे बेतहाशा वृध्दि के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी.