MD भारत न्यूज रायपुर। भीषण गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की संकट हो गई है। भूजल श्रोत नीचे चले जाने के कारण बोर सूख गए है। निस्तारी तालाब भी सूखते जा रहें है। लोगों की आस अब गंगरेल बांध पर टिकी हुई है। आज अभनपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कन्हेरा के नागरिकों ने जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं रायपुर लोकसभा के चुनाव संयोजक अशोक बजाज को ज्ञापन देकर महानदी मुख्य नहर की मांढर शाखा नहर से पानी देने की मांग की।
श्री बजाज ने ग्रामीणों को शीघ्र जल संकट दूर करने हेतु उचित पहल करने का आश्वासन दिया | ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से भेखराम साहू, कृष्णा निषाद, हरीश वर्मा, रिखी राम साहू, नूतन निषाद, तामेश्वर साहू एवं गणेश निषाद सहित अन्य लोग शामिल थे।
More Stories
लड़कियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देगा देवांगन समाज
निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं…
रायपुर प्रेस क्लब में हुई ड्रोन प्रशिक्षण कार्यशाला, 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा