MD भारत न्यूज रायपुर। आजमगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी हिंदी दैनिक समाचार पत्र हिंद एकता टाइम्स के प्रमुख संपादक एवम आइडियल पत्रकार संगठन के संस्थापक ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र की माता मालती मिश्रा 80 वर्ष का 16 मई को लम्बी बीमारी के बाद मुम्बई स्थित आवास पर निधन हो गया।
निधन की सूचना मिलने पर आज आइडियल पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ की ओर से भी रायपुर में शोक सभा कर श्रदांजलि अर्पित किया गया। भगवान से प्रार्थना किया दिवंगत आत्मा को भगवान अपने चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…