April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला उडीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

MD भारत न्यूज रायपुर। सुशांत कुमार ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अविवा ग्रीन सिटी मुजगहन रायपुर का निवासी है। प्रार्थी का अपने एक परिचित के माध्यम से पूर्व में अमित कुमार थापा निवासी कांटाभांझी (उडीसा) से परिचय हुआ था, उस समय अमित कुमार थापा के साथ उसके अन्य साथी भी थे। अमित कुमार थापा व उसके अन्य साथियों ने प्रार्थी को बिजनेस क्रिप्टो करेंसी का प्लान दिखाया और बताये कि उनके अन्य साथी मेसर्स एम.बी.ई. कामर्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी चलाते है, जिसका पता शॉप नंबर 254/ए अवध वाइस राय सार्थना जटकनका सुरत गुजरात है। उसमें प्रत्येक माह जो पैसा जमा करोगे उसका 10 प्रतिशत मासिक लाभ मिलते रहेगा। जिस पर प्रार्थी उनके झांसे में आकर उनके बतायेनुसार अलग – अलग खातों, तिथियों व किश्तों में कुल 30,00,000/- (तीस लाख रूपये) जमा कर दिया। प्रार्थी द्वारा अपना पैसा वापस मांगने पर अमित कुमार थापा व अन्य द्वारा पैसा आज – कल आ जायेगा कहकर टाल मटोल करते रहे, परंतु पैसा वापस नहीं दिये। इस प्रकार आरोपियों द्वारा प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर अधिक पैसे मिलने का प्रलोभन देकर कुल 30,00,000/- (तीस लाख रूपये) की ठगी कर धोखाधड़ी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 143/24 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लाखों रूपये ठगी की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी अमित कुमार थापा की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों आरोपी अमित कुमार थापा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

 

 

पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – अमित कुमार थापा पिता समबारू थापा उम्र 36 साल निवासी चिल्ड्रन पार्क रोड कांटाभांजी जिला बलांगीर उड़ीसा