January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

विश्व तंबाकू निषेध दिवस रैली निकालकर किया जन जागरण…

MD भारत न्यूज रायपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हमारे 60+यंग हैप्पी क्लब द्वारा जन जागरण जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर जैसे कि क्लब हाउस, ई एफ ब्लॉक गार्डन, लेबर कॉलोनी, बी सी ब्लॉक गार्डेन, फेज वन, शीतला माई मंदिर चौराहा फेज 2 के दोनों गेट के पास रैली निकालकर नारेबाजी एवं भाषण कर आम नागरिक में जन जागरण किया गया। इस अवसर पर नशे की बुराइयों से बचने की सलाह दी गई। इस अवसर पर क्लब के सम्माननीय सदस्य गण बीवीटी राव जी, बी एल वर्मा जी, डी के वर्मा जी, गृजेश मिश्रा जी, मनोज कुमार राय जी, पी करने जी, एस अली जी, गांगुली जी, बघेल जी, राकेश गुप्ता जी, विपिन कुमार जी, यशवंत जी, विशेष अतिथि चावड़ा जी, मधुकर द्विवेदी जी, राव गारू जी एवं जन सामान्य उपस्थित हुए । लेबर कॉलोनी में एक परिवार की माताजी ने गुटखा आदि नशे से पीड़ित अपने पति के ऊपर अपना रोष दिखाया और सभी के समक्ष अपनी पीड़ा और दुखड़ा सुनाई।