April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

2 जिलों के SP सहित 6 IPS अधिकारियों का तबादला…

MD BHARAT NEWS, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को 6 IPS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। दो जिलों पीलीभीत और चित्रकूट के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं।

आईपीएस अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट को पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया जबकि आईपीएस वृंदा शुक्ला को चित्रकूट की नई पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

 

 

आईपीएस आकाश कुलहरी डीआईजी फायर सर्विस से अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने। आईपीएस जुगल किशोर DIG टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस बनाए गए।

आईपीएस दिनेश कुमार पी को SP पीलीभीत से डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया। आईपीएस अष्टभुजा प्रसाद सिंह SP GRP प्रयागराज बनाए गए हैं।