January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

कालीबाड़ी चौक में हुई दुर्घटना, डिवाइडर से टकराने से युवक हुआ घायल,सिर और चेहरे में आयी गंभीर चोट

MD भारत न्यूज रायपुर। राजधानी रायपुर में कालीबाडी चौक के अमित बंजारे के द्वारा डिवाइडर से टकराकर मोटर साइकिल से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसके सिर और चेहरे में गंभीर रूप से चोटे आई । घायल अमित बंजारे दर्द के मारे कहार रहा था और घटना स्थल में भीड़ लगी हुई थी। तभी वहां से गुजर रहे भाजपा नेता प्रदीप साहू ने अपनी कार रोककर तत्काल घटना स्थल पहुंचे और 112 को सूचना देकर तुरंत एंबुलेंस मंगाया और घायल को एंबुलेंस में डालकर भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय के लिए रवाना किया। उस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे । घायल अमित बंजारे ने मठपुरेना , रायपुर निवासी होना बताया।

इस दौरान प्रदीप साहू ने वाहन को धीरे चलाने की नागरिकों से अपील करते हुए कहा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करना मानवता और नैतिक दायित्व है। भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय घायलों की मदद कर अपनी भीड़ से अलग पहचान बनाए और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत। उन्होंने कहा तेज गति और नशापान कर वाहन चलाना घातक है जिससे स्वंम की और दूसरों की भी जान जा सकती है अपना ध्यान रखें, नशे से दूर रहें और वाहन धीरे चलाएं।