January 5, 2025

mdbharat.com

newsportal

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने व्हीआईपी रोड़, बिलासपुर रोड़, विधानसभा रोड़ को पूरी तरह आवारा मवेषियों से मुक्त रखने के निर्देष दिये

काउकेचर वाहनों की आवष्यक मरम्मत करवाने लगातार माॅनिटरिंग कर सुनिष्चित करें कि प्रमुख मार्गो में आवारा मवेषी न दिखे

सभी जोन कमिष्नर गौ पालको की बैठक लेकर उन्हें समझाईष दें

 

 

MD भारत न्यूज रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम के सभी जोन कमिष्नरों को निर्देषित किया है कि राजधानी शहर रायपुर के व्हीआईपी रोड , बिलासपुर रोड़, विधानसभा रोड़ आदि प्रमुख मार्गो में आवारा मवेषियों के आवागमन पर कारगर नियंत्रण लगाकर उक्त प्रमुख मार्गो को आवारा मवेषियों से मुक्त रखा जाये।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने इस संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय के आदेष के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रषासन द्वारा जारी किये गये दिषा निर्देषों का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन प्राथमिकता से लगातार माॅनिटरिंग कर सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने सभी काउकेचर वाहनों को निरंतर मुख्य मार्गो में माॅनिटरिंग करने पूरी तरह चुस्त, दुरूस्त रखने व्यवहारिक रूप से आवष्यक मरम्मत करवाने के निर्देष दिये है ताकि गौवंष की सुरक्षा सहित यह सुनिष्चित हो सके कि गौवंष के मवेषियों को किसी भी हालत में धरपकड़ के दौरान कोई चोट नहीं लगनी चाहिए। यदि किसी मार्ग पर गौवंष से संबंधित मवेषी बीमार अवस्था में काउकेचर टीम को दिखे तो वे उन्हें सुरक्षित प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल समीप के शासकीय पषु चिकित्सालय ले जाना संबंधित टीम सुनिष्चित करे।

आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों को निर्देषित किया है कि अपने -अपने जोन क्षेत्र के समस्त गौपालको और गौ सेवकों की बैठक जोन में बुलवाकर उन्हें माननीय उच्च न्यायालय के आदेष के पालन में छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रषासन द्वारा जारी दिषा निर्देषों से अवगत कराकर स्पष्ट समझाईष दी जायें कि वे प्रमुख मार्गो में अपने मवेषी कदापि न छोड़े एवं उन्हें बांध कर सुरक्षित रखे।