January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट युवाओं पर फोकस है.यह युवाओं को एक नई ऊर्जा एवं नए अवसर देने वाला बजट है: संजय जोशी

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व सदस्य एवं शिक्षाविद संजय जोशी ने भारत सरकार के बजट को शैक्षणिक गुणवत्ता एवं युवाओं के लिए एक उपयोगी एवं सार्थक बजट बताया है। संजय जोशी ने कहा कि प्रतिवर्ष 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के लिए एक वर्ष तक प्रति माह 5 हजार रुपये देने का अभूतपूर्व निर्णय शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों में आकर्षण एवं उन्हें स्किल बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। 3% ब्याज में छूट के साथ 10 लाख तक उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की घोषणा विद्यार्थियों को राहत प्रदान करेगी।

देश के सभी आईटीआई को आधुनिक बनाने की घोषणा आज के समय की आवश्यकता को पूरा करने एवं युवाओं को रोजगार के नए अवसर देगी। वर्ष 2023 में एजुकेशन सेक्टर में 1.12 लाख करोड़ के बजट मे ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए इस वर्ष 2024 में इसे 1.48 लाख करोड़ करना केन्द्र सरकार की एजुकेशन के प्रति इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करता है। आज का केंद्रीय बजट देश के विद्यार्थियों एवं युवाओं के सपनों को पंख देगा।