MD भारत न्यूज रायपुर। जोन 8 के वार्ड 20 के शिविर में मलीना दास को एनयूएलएम से तत्काल 10 हजार की अनुदान राशि मिली, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में नीलम को 5000 स्वीकृत, देवली निर्मलकर को अंत्योदय राशन कार्ड, कुंजबिहारी, स्वनिता को एपीएल, वनिता, कमलेश्वरी को प्राथमिकता बीपीएल राशन कार्ड तत्काल मिले, जोन 6 के वार्ड 58 में रविशंकर को तत्काल मिला नया राशन कार्ड0
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में जनसमस्या निराकरण शिविर लगाकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान शिविर स्थल पर ही निरंतर किया जा रहा है। यह शिविर राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार रायपुर जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा मिलकर जनसमस्या निवारण हेतु लगाया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से विष्णु के सुशासन का सकारात्मक प्रभाव जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के रूप में स्पष्ट देखा जा रहा है।
नगर निगम जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड के संजय यादव स्कूल में लगाये गये शिविर में छत्तीसगढ़ नगर निवासी श्री राजकुमार त्रिपाठी को राशन कार्ड विभाग के स्टाल में आवेदन देने के तत्काल पश्चात नया एपीएल राशन कार्ड मिल गया ।। इस दौरान वार्ड 58 के पार्षद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव , पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवालएवं संबंधित जोन अधिकारीगणों की उपस्थिति रही । राजकुमार त्रिपाठी ने शिविर में आवेदन देने के तत्काल पश्चात नया राशन कार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस हेतु राज्य शासन, जिला प्रषासन, नगर निगम रायपुर को हार्दिक धन्यवाद दिया।
जोन 8 के रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के मंगल भवन कोटा में लगाये गये शिविर में एनयूएलएम के स्टाॅल से आवेदन करते ही वार्ड की निवासी मतीना दास को 10000 रू. की अनुदान राशि की स्वीकृति मिली. वार्ड निवासी नीलम को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत 5000 रूपये की राशि की स्वीकृति तत्काल मिली. महिला एवं बाल विकास विभाग की गुढ़ियारी सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री रीता चौधरी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में प्रथम बार गर्भवती होने पर महिला को 2000 रूपये एवं संतान होने एवं टीकाकरण के बाद 3000 रूपये कुल दो किश्त में 5000 रूपये डीबीटी के माध्यम से दिए जाने का प्रावधान है. द्वितीय संतान बालिका होने पर एकमुश्त 6000 रूपये देने का नियम है. वार्ड 20 निवासी कुंजबिहारी एवं स्वनिता जैना को एपीएल कार्ड, देवली निर्मलकर को अंत्योदय कार्ड, वर्षा राजपूत, वनिता लहरी को प्राथमिकता बीपीएल राशन कार्ड शिविर में आवेदन देने के तत्काल बाद एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाधव की उपस्थिति में प्राप्त हुए. इस पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की एवं राज्य शासन रायपुर जिला प्रशासन व नगर पालिक निगम रायपुर को हार्दिक धन्यवाद दिया ।
जोन 7 के डॉक्टर ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 22 के कुकुरबेडा सामुदायिक भवन के शिविर में आवेदन देने के बाद मीना चंदेल का आधार एवं आयुष्मान कार्ड तत्काल बन गया, शेल देवी ठाकुर का नाम राशन कार्ड में तत्काल जुड़ गया. डिम्पी नेती को आयुष्मान कार्ड तत्काल मिल गया, साबिर हुसैन द्वारा तत्काल निगम को सम्पतिकर अदा कर सके. इन सभी ने शिविर में आते ही तत्काल समाधान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान वार्ड पार्षद कुंवर रजियंत ध्रुव सहित जोन 7 अधिकारियों की उपस्थिति रही।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…