January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

बड़े मंदिर की आध्यात्मिक प्रयोगशाला में श्रावण मास की चतुर्दशी तिथि पर 24 वे तीर्थंकर महावीर भगवान का अभिषेक,शांति धारा, विशेष देव, शास्त्र, गुरु पूजन हुआ

MD भारत न्यूज रायपुर। आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर(लघु तीर्थ) मालवीय रोड रायपुर के जिनालय में पार्श्वनाथ बेदी के समक्ष आध्यात्मिक प्रयोगशाला के माध्यम से दिनाँक – ०३/०८/२०२४ तिथि : श्रावण कृष्ण चतुर्दशी, २५५० दिन : शनिवार को श्रवण मास की चतुर्दशी तिथि होने के कारण विशेष धार्मिक आयोजन किया जाता है। जिनालय के पूर्व उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि आज दिनांक प्रातः 8.30 बजे श्रावक गण सामुहिक रूप से एकत्रित होकर जिनालय की पार्श्वनाथ बेदी में 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर की प्राचीन खड्गासन प्रतिमा को मंगलाष्टक का पथ पढ़ कर पांडुक्षीला में विराजमान कर प्रासुक जल से अभिषेक उपरांत शांति धारा की गई । उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने रजत कलशों से भगवान का अभिषेक किया। आज की रिद्धि सिद्धि सुख शांति प्रदाता शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रवीण जैन मामाजी को प्राप्त हुआ। आज की शांति धारा का शुद्ध उच्चारण राशु जैन द्वारा किया गया। सभी ने अभिषेक शांतिधारा उपरांत भगवान महावीर की संगीतमय आरती की तत्पश्चात सभी ने अष्ठ द्रव्यों से निर्मित अर्घ्य से आज देव शास्त्र गुरु का प्राकृत भाषा पूजन किया।भगवान महावीर के जयकारो पूरा जिनालय गुंजायमान हो गया।अंत में सभी महा अर्घ्य समर्पित कर अर्घ्य चढ़ाए। अंत में विसर्जन पाठ पाठ पढ़कर सभी ने विसर्जन किया आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से,श्रेयश जैन,प्रवीण जैन मामा जी ,प्रणीत जैन, राशु जैन,किशोर जैन,शैलेंद्र जैन, जैन,अक्षत जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे।