January 5, 2025

mdbharat.com

newsportal

राकेश चंद्राकार ने राहुल गांधी पर क्या बोले पढ़े पूरी खबर…

विदेशों में जाकर भारत को बदनाम करने का काम कर रहा राहुल गांधी : राकेश चंद्राकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के गरीमा व सम्मान के लिए काम किया

 

 

MD भारत न्यूज रायपुर/महासमुंद। भाजपा ओबीसी मोर्चा
प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान की कड़ी निंदा करते हुए राहुल गांधी को तत्काल नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर राहुल गांधी देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहे का कोई अधिकार नहीं है। श्री चंद्राकर ने कहा कि भारत से लेकर कनाडा और अमेरिका तक सिखों को खालिस्तान के नाम पर भारत के खिलाफ भड़काया जा रहा है, और राहुल गांधी इस आग में केरोसिन डालने का काम कर रहे हैं। अमेरिका में वो सिखों से कह रहे हैं कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि सिख पगड़ी पहन सकते हैं, या नहीं, कड़ा पहन सकते हैं या नहीं। राहुल को ज्ञात होना चाहिए कि भारत में सिख शान से पगड़ी और कड़ा पहन कर घूमते हैं, इस बात को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं। सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने पर सिर्फ एक बार लड़ाई हुई थी और वो साल 1984 था। जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस के नेताओं ने पगड़ी पहने, कड़ा पहने निर्दोष सिखों के गले में टायर डाल कर उन्हें जिंदा जला दिया था। उस समय कांग्रेस के दंगाई नेताओं से बचने के लिए सिखों ने अपने केश कटवा दिए थे, पगड़ी पहनननी बंद कर दी थी और कड़ा उतार दिया था। इससे पहले और इसके बाद आज तक भारत में सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने पर कहीं कोई विवाद नहीं हुआ। श्री चंद्राकर ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में 3,000 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी। यह कांग्रेस की विरासत है। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा सिख समुदाय की गरिमा को बनाए रखा और उनके कल्याण के लिए काम किया है। राहुल गांधी ने हमेशा संविधान का अपमान किया और निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर का अनादर किया।

श्री चंद्राकर ने राहुल के बयान का कड़े शब्दों में निंदा करते कहा कि उन्होंने अमेरिका में जाकर भारत में हुए लोकसभा चुनाव या अन्य आंतरिक मामलों पर सवाल उठाया है। यदि निष्पक्ष चुनाव नहीं होता तो 2019 में 52 सीट प्राप्त करने वाले कांग्रेस को 2024 में 99 सीटें नहीं मिल पाती। यही नहीं, वे खुद दो-दो स्थानों वायनाड और रायबरेली से सांसद चुनकर आए हैं। यदि निष्पक्ष चुनाव नहीं होता तो वे कैसे जीत पाते। भारत निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर विदेशों में सवाल उठाकर राहुल गांधी भारत को बदनाम करने का काम कर रहा है। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका या किसी अन्य विदेश यात्रा पर जाते है तो हर भारतवासी का सीना 56 इंच का हो जाता है। वहीं, दूसरी तरफ राहुल जब-जब विदेश जाते हैं तो अपनी बयानबाजी से देशवासियों के सिर को झुकाने का काम करते हैं। साथ ही चीन को अपना मित्र बताकर देश वासियों के भावनाओं को आहत करते हैं। यही फर्क है राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में जिसे देश देश की जनता अच्छी तरह से समझ रही है कि उन्हें किसका साथ देना है और किसका नहीं।