MD BHARAT NEWS, रायपुर। उत्तर विधायक एवम छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा उत्तर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जयस्तंभ चौक पहुंच मार्ग राजा भोजनालय स्थित गली जो 20वर्षो से जर्जर अवस्था में थी जिसका क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र के पार्षद अनवर हुसैन, एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी एल्डरमेन सुनील भुवाल के साथ विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
श्री जुनेजा इस इस गली को संज्ञान में लेकर लोक निर्माण विभाग से 22लाख की स्वीकृत कराई यह सड़क450मीटर राजा भोजनालय से सार्वजनिक जिम तक तक बनेगी।
श्री जुनेजा ने क्षेत्र के सड़क डामरीकरण निर्माण होने वाले गलियों में पैदल भ्रमण कर आवश्यकता से अवगत हुए एवम संबंधित अधिकारियो को अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए छोटे ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए साथ ही रमण मंदिर वार्ड में चुनाभट्टी में प्राथमिक शाला के जीर्णोधार के लिए 5 लाख की राशि विधायक निधि दी जिसका विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया इस आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां दी जो की मनमोहक थी।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…