30 सितंबर को यादव समाज जन जागरण महासम्मेलन
जिले से लगभग सैकड़ों समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे
MD भारत न्यूज रायपुर/फिंगेश्वर। छत्तीसगढ़ के सर्व यादव समाज द्वारा 30 सितंबर यादव जन जागरण महासम्मेलन का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में 10:00 बजे से किया गया है, जिसमें प्रदेश भर के सभी वर्ग के यादव समाज का समर्थन मिला है, और सभी जिलों से अधिक संख्या में यादव समाज के सदस्य गण भाग लेंगे, जिले से लगभग 150 गाड़ियों में समाज के लोग महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे ,इस संबंध में खल्लारी के विधायक द्वारकाधीश यादव ने बैठक लेकर सभी समाज प्रमुखों से चर्चा की और महासम्मेलन में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है, ,महासम्मेलन के प्रमुख मांगे हैं जिसमें वनांचल क्षेत्र में निवासरत यादव समाज के लोगों को पट्टा वितरण किया जाए, डेरी व्यवसाय में यादव समाज को प्राथमिकता दिया जाए, गौ सेवा आयोग एवं दुग्ध महासंघ में समाज के लोगों को प्रतिनिधि चुना जाए ,केंद्र के जाति प्रमाण पत्र में रावत जाति में सुधार किया जाए, गो अभ्यारण में यादव समाज की प्रतिनिधि चुने जाने चरवाहों के लिए मानदेय निर्धारित किया जाए, अन्य मांगों को लेकर यादव समाज पहली बार महासम्मेलन का आयोजन किया गया है, उसके लिए 7 सितंबर से प्रदेश में यादव समाज के द्वारा सभी जिलों में जन जागरण यात्रा निकाली गई है ,जिसमें सभी को अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है, सभी जिलों में समाज प्रमुख पहुंच रहे हैं और समाज के लोगों द्वारा मांगों का समर्थन करते हुए 30 सितंबर के रैली में अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है, इस संबंध में गरियाबंद जिले के सभी समाज प्रमुखों की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में किया गया जिसमें समाज प्रमुखों ने मांगों का समर्थन करते हुए अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की बात कही है,बैठक में प्रमुख रूप से केनू राम यादव, वीरू यादव, रिखीराम यादव ,जितेंद्र यादव, प्रवीण यादव ,छगन यादव, पुनाराम यादव ,प्रहलाद यादव ,सन्तु राम यादव,हरि अर्जुन यादव, होमेस्वर यदु, जगदीश यदु,कमलेश यदु,तेजेश यदु, उग्रसेन यादव, संतोष यादव, राधेश्याम यदु, सतीश यदु ,घनश्याम यादव,भुनेश्वर यादव,परसराम यादव,ठाकुर राम यादव,सुखराम यादव, कुंज लाल यादव ,राजेंद्र यादव,गिरीश यादव उपस्थित थे..।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…