March 12, 2025

mdbharat.com

newsportal

नगरीय निकाय और पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का होगा सम्मान

देवांगन समाज की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 16 को बीरगाँव में

-बैठक में होंगे सामाजिक कुरीतियों पर महत्वपूर्ण फ़ैसले

 

 

MD भारत न्यूज रायपुर। प्रदेश देवांगन समाज छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 16 मार्च को सुबह 11 बजे से बीरगाँव में रखी गयी है। बैठक में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देवांगन समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया जाएगा ।

प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक की तैयारी के लिए कल कमल विहार में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और बैठक के सुचारु संचालन हेतु कार्यों का विभाजन कर सभी को जिम्मेदारी दी गई।

समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने बताया कि देवांगन समाज को एकजुट कर समाज के विकास में सभी की सहभागी बढ़े इसकी कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में समाज के अंदर चल रही कुरीतियों पर भी कई बड़े फ़ैसले लिए जाएँगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार हेतु युवा, महिला, चिकित्सा, राजनीतिक, व्यापारिक एवं प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों कि घोषणा भी की जाएगी ।

बैठक में समाज के संरक्षक महेश देवांगन, अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, महासचिव परस देवांगन, चम्पालाल देवांगन, रेणु देवांगन, हरीश देवांगन,शरद देवांगन, दानसिंह देवांगन, दिनेश देवांगन समेत प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।