April 4, 2025

mdbharat.com

newsportal

देवागंन समाज का अनोखा पहल, प्री वेडिंग और शराब पर समाज ने लगाया प्रतिबंध…

100 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

युवा, महिला , चिकित्सा, राजनीतिक, व्यापार और प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ की घोषणा की गई

 

 

-राजस्व ज़िला बलौदा बाज़ार को मान्यता दिया गया

MD भारत न्यूज रायपुर। देवांगन समाज ने आज सर्वसम्मति से विवाह के पहले होने वाली प्री वेडिंग और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब परोसे जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

प्रदेश की प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में 100 से अधिक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया ।
बैठक में राजस्व ज़िला बलौदा बाज़ार को मान्यता दिया गया । वहीं संगठन का विस्तार करते हुए युवा, महिला, चिकित्सा, राजनीतिक, व्यापार एवं प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ की घोषणा भी की गयी। बैठक में सभी ज़िलों के प्रतिनिधि और संस्थापक सदस्य उपस्थित थे ।

प्रदेश देवांगन समाज की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह 11 बजे से बीरगाँव में संपन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात् समाज के प्रदेश महासचिव परस देवांगन ने बैठक की प्रस्तावना रखी ।
इसके बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में प्रदेश भर से जीतकर आए जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया, इसमें नगर निगम धमतरी की सभापति कौशल्या देवांगन, नगपुरा की जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष अर्चना देवांगन, जनपद पंचायत धमधा की उपाध्यक्ष प्रीति देवांगन, पाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष भाले समेत प्रदेश भर के 100 से अधिक ज़िला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच एवं उप सरपंचो का सम्मान किया गया।

बैठक में प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि यह वक्त बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का है। यही वजह है कि प्रदेश देवांगन जन कल्याण समाज के अध्यक्ष सागर देवांगन ने अपने संगठन का विलय हमारे संगठन में कर एकता के सूत्र में बंधने का पुनीत कार्य किया है । इसीतरह आने वाले समय में प्रदेश में संचालित अन्य संगठनों को भी एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा।

डॉक्टर देवांगन ने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ- साथ हमें सामाजिक बुराइयों को भी जड़ से मिटाना होगा । आज सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब के सेवन किया जाता है, इससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । वहीं शादी से पहले होने वाले प्री वेडिंग का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है, इससे हमारे मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी बोझ बढ़ता जा रहा है । इसे रोकने की माँग कई जगह से की जा रही थी, इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्री वेडिंग और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब के वितरण पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है । बैठक को संरक्षक महेश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, बृजमोहन देवांगन(नारायणपुर), शंकर देवांगन (भिलाई) और अभय देवांगन ने भी सम्बोधित किया।

बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की घोषणा की गयी और उन्हें शपथ भी दिलाया गया । इनमे प्रमुख रूप से रेणु देवांगन को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण देवांगन को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर वेदप्रकाश देवांगन को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, दानसिंह देवांगन को प्रचार- प्रसार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, धनेश देवांगन को राजनैतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष और अजय देवांगन को व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है ।
बैठक में समाज के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक कुंजलाल देवांगन, सेवकराम देवांगन, महेश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, धनेश देवांगन,
लक्ष्मीनारायण देवांगन, बृजमोहन देवांगन,अभय देवांगन,मदन देवांगन, महासचिव परस देवांगन, कोषाध्यक्ष वेदलाल देवांगन, उपाध्यक्ष चंपालाल देवांगन, हरीश देवांगन, होरीलाल देवांगन, शरद देवांगन, गजेंद्र देवांगन, विमल देवांगन, इंजीनियर जी आर देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन (रायपुर), श्री चंद्रिका प्रसाद देवांगन(रायपुर), श्री दयावान देवांगन (राजनांदगांव), श्री चोवाराम देवांगन (रायपुर), श्री विनोद देवांगन(भिलाई), श्री अनाराम देवांगन(कोरबा), श्री संतराम देवांगन (मांढर रायपुर), श्री नरेश देवांगन(छुरी), श्री दिनेश देवांगन (चंदखुरी रायपुर), श्री नरेन्द्र देवांगन(रायपुर), श्री राजेन्द्र देवांगन(बिलासपुर), श्री जयप्रकाश देवांगन (रायपुर), श्री चंद्रभान देवांगन(रायपुर), श्री दीनानाथ देवांगन(रायपुर), श्री दानसिंह देवांगन(रायपुर), श्री झब्बूलाल देवांगन (राजीम रायपुर) श्रीमती पद्मा देवांगन(डौंडीलोहारा), श्री गजेन्द्र देवांगन(रायपुर), श्री राजू देवांगन (बेमेतरा), श्री खिलेश देवांगन(कोरासी-आरंग), श्री योगेन्द्र विमल देवांगन (कटगी), श्री खेमसिंह देवांगन(जगदलपुर), श्री सागर देवांगन(तखतपुर) श्री भीखम देवांगन (बीरगांव), श्री राधेश्याम देवांगन(बीरगांव), श्री डिकेन्द्र देवांगन(बेमेतरा), श्री महेन्द्र देवांगन(बेमेतरा), श्रीमती रेणु देवांगन (रायपुर), श्रीमती मोहनी देवांगन (बालोद), श्री आनंद देवांगन (कोरबा), श्री राकेश देवांगन(बिलासपुर), श्री नंदकिशोर देवांगन (कवर्धा), श्री अमरनाथ देवांगन(मुंगेली),
श्री त्रिलोक देवांगन(बिलाईगढ), श्री पवन देवांगन (सारंगढ़), श्री धरमू राम देवांगन(गरियाबंद), श्री रौशन देवांगन(फिंगेश्वर), श्री तमेन्द्र देवांगन(चांपा), श्री रामकुमार देवांगन(सिमगा), श्री भरत देवांगन(गीदम-दंतेवाड़ा), श्रीमती प्रीति देवांगन(रायपुर), श्री कुसदेव देवांगन(नारायणपुर), श्री कुंजीलाल देवांगन(बिर्रा),श्री जितेन्द्र देवांगन(रायपुर), श्री महेन्द्र देवांगन(केरा-चांपा), श्री संतोष देवांगन(भिलाई), श्री बिहारी देवांगन(रायगढ़), श्री विष्णु देवांगन(मुंगेली),श्री दददू (शांताकुमार) देवांगन(रायपुर), श्री विजय आंनद देवांगन(रायपुर), श्री तिलक देवांगन(सिमगा), श्री शिवधारी देवांगन(सिमगा), श्री भगत देवांगन(बेमेतरा), श्री किशन देवांगन(चांपा), श्री संतोष देवांगन(पलारी-रायपुर), श्रीमती दीपा देवांगन(रायपुर), श्री गौरेलाल देवांगन (रायपुर), श्री राजकुमार देवांगन(राजनांदगांव), श्रीमती मीना देवांगन (राजनांदगांव), श्री महावीर देवांगन(रायपुर), श्री तेजराम देवांगन(जगदलपुर) जनक देवांगन रानीगांव, सुरेश देवांगन चांपा, इंजिनियर प्रेमचंद रायपुर, पुरानिक देवांगन दुर्ग, चंद्रहास देवांगन अर्जुन्दा, चिरंजीव देवांगन गरियाबंद, नरेन्द्र देवांगन कवर्धा, रितेश देवॉगन अर्जुंदा , कुंजीलाल भाठापारा, अजय देवांगन रायपुर, डोमेश देवांगन बीरगांव, दुर्गेश देवांगन, टकेश देवांगन, दौलत देवांगन, ईश्वर देवांगन, लिकेश्वर देवांगन, प्रतीक देवांगन, मनीष देवांगन, अमन देवांगन, देवेन्द्र देवांगन, जय देवांगन, राजकुमार देवांगन, रामकुमार देवांगन, प्रीतम देवांगन, मनोज देवांगन, रमेश देवांगन, महिला प्रकोष्ठ के प्रमुख श्रद्घांजली देवांगन,चंद्रकलादेवांगनकामिनीदेवांगन, निशादेवांगन, लता देवांगन, कल्याणी देवांगन, उर्मीला देवांगन, चित्रलेखा देवांगन, श्वेता देवांगन, मेनका देवांगन, दुलारी देवांगन, कांति देवांगन, हेमलता देवांगन, लीला देवांगन, गेमेश्वरी, ललीता देवांगन सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, पंचायत और नगरीय निकाय के सैकडों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।