May 22, 2025

mdbharat.com

newsportal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की बहादुर सेना का दिल से अभिनन्दनः स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

पाकिस्तान को समझ जाना चाहिए की भारत से टकराने का अंजाम क्या होगाः स्वास्थ्य मंत्री

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया है जिससे वो कभी भूल नहीं पाएँगे और फिर कभी भारत की तरफ आंख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचेंगे। ना उनके पास पानी है, ना ही खाना, क्योंकि मोदी जी ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है और पाकिस्तान से आयात निर्यात पर भी रोक लगा दी है। पूरी दुनिया देख रही है कि भारत अपने दुश्मनों को कैसे जवाब देता है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत की इस सैन्य कार्रवाई के नाम में ‘सिंदूर’ को जोड़ने का एक संदर्भ यह है कि भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं और इसे उनके सुहागन होने का एक प्रतीक माना जाता है। पहलगाम आतंकी हमले में कई लोगों को उनकी पत्नियों के सामने मार दिया गया था।

उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन के अंदर ही भारत ने इसका बदला ले लिया है। भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। यहीं से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था। हमें भारतीय सेना पर गर्व है।