May 22, 2025

mdbharat.com

newsportal

पिताजी को अपने निधन का पूर्वाभास हो गया था, उन्होंने अपने ही निधन का समाचार लिखकर रखा था : अनुपम साहू

प्रेस क्लब में स्व. कुमार साहू का पुण्य स्मरण

MD भारत न्यूज रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और नवभारत में लंबे समय तक संपादक सदस्य रहे स्व. कुमार साहू की 17वीं पुण्यतिथि पर पुण्य स्मरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर स्व. कुमार के पुत्र अनुपम साहू और वरिष्ठ पत्रकार श्याम बेताल विशेष रूप से मौजूद रहे.

 

 

अनुपम साहू ने अपने पिता से जुड़े संस्मरणों को साझा करते हुए बताया कि पिता जी अपनी लेखनी में साहित्यकारों की पंक्तियों को आवश्यक रूप से शामिल करते थे. कविताओं और शायरी से अपनी बात समाज तक पहुँचाते. इसकी कमी आज के समाचारों में खलती है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पिता जी को अपने निधन का पूर्वाभास हो गया था. उन्होंने अपने ही निधन का समाचार लिख रखा था।

वरिष्ठ पत्रकार बेताल ने कहा कि स्व. कुमार का भरपूर स्नेह उन्हें मिलते रहा. उनकी भाषा और वाणी में बहुत मिठास रहती. वे बहुत सहज और सरल व्यक्तिव के धनी थे. मुझे संपादक बनने पर सबसे पहले बधाई देने वाले कुमार साहू ही थे।

आज श्रदांजलि सभा में रायपुर प्रेस क्लब महासचिव डा. वैभव शिव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।