MD BHARAT NEWS, रायपुर। मराठा युवा समाज,रायपुर के नवीन अध्यक्ष लोकेश पवार ने अपनी नवीन कार्यकारणी का गठन किया जिसमें सभी वरिष्ठजनों व गणमान्य सदस्यों के सामने नवीन सदस्यों को उनके नवीन दायित्वों से अवगत कराया गया जिसका सहर्ष करतलध्वनी बजाकर व शिवाजी महाराज व आई तुलजा भवानी के जयघोष से सभी ने अपनी स्वीकृति प्रदान की गई|
साथ ही 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह एवं भव्य रैली हेतु रूपरेखा भी बनाई गई जिसमें समाज के वरिष्ठजनों एवं नवीन सदस्यों ने समाज को आगे बढ़ाने हेतु सुझाव भी दिया जिसकी सभी ने सराहना की एवं मराठा समाज के युवक एवं युवतियों ने भी समाज कार्यो को अग्रसर करने हेतु चर्चा में भाग लिया एवं बहुमूल्य सुझाव भी दिए इसके साथ ही लोकेश पवार ने समाज को जोड़ने के उद्देश्य से गूगल लिंक का उद्घाटन भी करवाया जिसके उपयोग से समाज के लोगों की जानकारी डिजिटल माध्यम से उनके पास संग्रहित की जा सकेगी जिसमे व्यक्ति की जानकारी, उम्र,ब्लड ग्रुप,पेशा,सदस्य संख्या,पता,मोबाइल नंबर,व सुझाव ये सभी जानकारी एक साथ उपलब्ध हो सकेगी
इस बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र डुकरे, महासचिव महेंद्र जाधव, मित्र मंडल अध्यक्ष गुणवंत घाटगे,युवा अध्यक्ष लोकेश पवार,महासचिव मनीष भोसले, संरक्षक राहुल डुकरे,नीरज इंग्ले, जे आर कदम,दीपक राव इंग्ले,शरद फरताड़े, प्रभात डुकरे,अविनाश शिर्के,सौरभ बाकरे व अन्य सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे
नवीन कार्यकारणी:
संरक्षक : राहुल डुकरे,नीरज इंग्ले
अध्यक्ष-लोकेश पवार
महासचिव- मनीष भोंसले
उपाध्यक्ष- गौरव जाधव, विकास इंदुरकर
सचिव- लक्की शिंदे, रजत जाधव,अमित राव,रितिक राव
मीडिया प्रभारी- अविनाश शिर्के, अंतु इंदुरकर
प्रचार सचिव- हर्ष चव्हाण,शिशिर सुरोशे
सलाहकार- प्रभात डुकरे,सौरभ बाकरे
सोशल मीडिया- हिमांशु राव, संजू राव
क्रीड़ा सचिव- आशीष महाड़िक, सौरभ घाटगे
सांस्कृतिक सचिव- अभिषेक बख्शी, निखिल फरताड़े
कार्यकारणी सदस्य : (युवक)
दिलीप जाधव, अखिल पवार,शिशिर घाटगे,आकाश इंग्ले,सौरभ जगताप,शिशिर इंदुरकर,जीतू बाबर,हर्ष राव,विनम्र फरताड़े, अक्षय कोल्पे, सचिन कोरे, हिमांशु वंदे, सुमीत ढिगे,अभिषेक शिंदे,दीपाल महाड़िक,अंकित वाघ
कार्यकारणी : (युवती)
भूमिका इंग्ले,निधी डुकरे,ईशा इंदुरकर, विशाखा भोंसले,डिम्पल भोंसले, रुचिका इंग्ले,नेहा भोंसले, हनी गरड़,वंशिका सावके,जया शिंदे |
More Stories
जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रयास करें-राज्यपाल श्री रमेन डेका
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
भिलाई के डीपीएस स्कूल मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाही करे – कांग्रेस