May 27, 2025

mdbharat.com

newsportal

छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी/घासीया समाज के शपथ ग्रहण में दो विधायक पहुंचे और मंच से समाज के लिए लाखों की घोषणा किए…

जय जगन्नाथ भवन देने के साथ उसकी मरम्मत हेतु 10 लाख तथा भवन के ऊपर भी हाल बनाने में 10 लाख देने का वादा किया गया

MD भारत न्यूज रायपुर। प्रदेश अध्यक्ष लखन सागर, उपाध्यक्ष रघुराम सिंदूर, कार्यकारी अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सोनी जी महामंत्री श्री युवराज सेदरे जी, के गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक पद्मश्री डॉक्टर जी.सी.डी भारती बंधु जी द्वारा करते हुए जगन्नाथ प्रभु एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर दीप प्रचलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समाज की लोकप्रिय नेता रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिताजी के निधन में दुख व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।

 

 

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दक्षिण विधानसभा के विधायक माननीय सुनील सोनी जी एवं उत्तर विधानसभा के विधायक माननीय पुरंदर मिश्रा जी उपस्थित होकर हमारे समाज को गौरवानित किया और जय जगन्नाथ भवन देने का एवं उसकी मरम्मत हेतु 10 लाख तथा भवन के ऊपर भी हाल बनाने में 10 लाख देने का वादा किया गया। ताकि किसी भी कार्यक्रम में समाज को किराए का भवन लेना ना पड़े। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सत्यम भारती, शंकर सेदरे, जगबंधु भारती अनंता सोनी प्रदीप दीप रुद्राक्ष भारती विजय दीप रायपुर जिला अध्यक्ष गोपी सेदरे, हितेश कुमार, गजाधर सोनी जी पुरन सेदरे जी चक्रधारी सोनी जी चेतराम सोनी जी गौरी शंकर जी, रोशन डोंगरेजी सुरेश सागर जी तुषार सोनी जी जोगा सेदरे जी रेखा जगत जी वीरेंद्र सोनी जी विग्नू दीप जी, नारायण बंछोर ,प्रमोद सेदरे, गौरव सेदरे, करषण सोनी, तरबिन, सेलिना, निकिता एवं नारी शक्ति सुश्री कल्पना सागर, भगवती शेद्रे, लता भारती, रोशनी दीप ,राधिका कोमल ,हीर सोनी जी शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी रहे। रायपुर से सत्य नागेश गजेंद्र सेदरे, कूड़ेद्र सेंद्रे, दुर्ग जिला से अंकुर सागर महासमुंद जिला से नंदू सोनी जय किशन सोनी एवं उनके टीम, रायगढ़ जिला से ऊशेष कुमार, राजनांदगांव से शल्य सागर जी कोडा गांव से अमन सागर जी, जगदलपुर से अशोक नायक शान कुमार सोना दंतेवाड़ा से कैलाश सोनी बिलासपुर से प्रकाश भारती, पिथौरा धमतरी दुर्ग एवं समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।