January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

राजधानी रायपुर में हुवा भागवत कथा का भव्य शुभारंभ…

MD भारत न्यूज, रायपुर। सम्पूर्ण भारत के छग रायपुर में वर्ष भर में जितनी कथा भागवत यज्ञ अनुष्ठान इत्यादि धार्मिक आयोजन सम्पन्न होते हैं संभवतः और किसी शहर में नहीँ होते होँगे। ऐसा ही एक भागवत कथा का श्री गणेश जी का आज गुजराती क्षत्रिय समाज भवन स्टेशन रोड रायपुर में हुवा भव्य कार्यक्रम।

महाराष्ट्र के नागपुर शहर से पधारें भागवत कथाकार पंडित कमलेश जटाशंकर दवे व्यास पीठ से रायपुर के भक्तों को भागवत कथा का श्रवण करा रहे हैं उनके साथ पंडित श्री कपिल दवे श्री पुनित दवे श्री पप्पू महाराज श्री अभिषेक पण्ड्या के साथ 10 पण्डितों की टीम है जो भागवत कथा के साथ मंत्र जाप व गीत संगीत के साथ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दे रही है। नागपुर से पधारे इस पंडित जी की विशेष बात यह है कि वे प्रतिदिन दो सत्र में भागवतपाठ कराते हैं।
इस कथा का आयोजन कुम्हारी के राठोड परिवार द्वारा अपने पितृओँ के मोक्ष निवारण हेतु करवाया जा रहा है।