MD भारत न्यूज, रायपुर। डीकेएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में संविदा के रूप कार्यरत डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा के सम्बन्ध में निम्नलिखित शिकायतें हैं:-
1. डॉ. हेमंत शर्मा के पास MBBS की डिग्री नहीं है, यद्धपि अस्पताल अधीक्षक पद के लिए मेडिकल डिग्री अनिवार्य है l अस्पताल की स्थापना पूर्व सरकार द्वारा 2017-18 में की गयी थी, तब अपस्ताल में भारी गड़बड़ियों की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद व तत्कालीन अधीक्षक को हटाया गया था किन्तु तत्कालीन अधीक्षक के राईट हैण्ड और परोक्ष अपरोक्ष रूप से उनके प्रत्येक निर्णय एवं कार्य के भागीदार डॉ. हेमंत शर्मा, संविदा में अभी भी DKS अस्पताल में अस्पताल उप अधीक्षक / रजिस्ट्रार / सह प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं, इनकी वियुक्ति गलत है इन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाय l
2. डीकेएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा मुख्य औषधी भंडार के स्टोर अधिकारी, तथा स्थानीय क्रय अधिकारी के रूप में औषधी / उपकरण / डिस्पोसेबल / सर्जिकल सुचर/ इम्प्लांट और सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में आवश्यक समस्त चिकित्सकीय आवश्यकताओं का क्रय किया जाता है, साथ ही क्रय शाखा में फार्मासिस्ट के बदले नियम विरुद्ध एक लिपिक को क्रय शाखा का प्रभार दिया है तथा क्रय अधिकारी के रूप में किसी भी मेडिकल ऑफिसर को प्रभार नहीं दिया गया बल्कि मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है l इसकी जाँच की जाय तथा अयोग्य होकर भी उक्त कार्य करने के लिए इन पर क़ानूनी कार्यवाही की जाय l
3. डॉ. हेमंत शर्मा को स्थापना शाखा के प्रभार के साथ साथ अस्पताल की विभिन्न चिकित्सकीय समितियों में अध्यक्ष / सदस्य का कार्य दिया गया है l तत्काल समस्त चिकित्सकीय समितियों से हटाया जाय l
4. संविदा में होते हुए भी अपने प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए नियमित कर्मचारियों / अधिकारीयों की गोपनीय चरित्रावली में टिप्पणियां लिखते हैं यह अनुचित है, इसे रोका जाय l
5. डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा अस्पताल के कुछ मनपसंद व चापलूस स्टाफ के माध्यम से वाहन स्टैंड में अवैध वसूली की जाती है तथा पैसा सही ढंग से जमा नहीं कर बंदरबांट की जाती है , जाँच कर कार्यवाही की जाय l
6. अस्पताल के कार्यों में अधीक्षक को गुमराह करके स्वयं निर्णय लिया जाता है l बात बात पर कर्मचारियों को परेशान किया जाता है जिससे डीकेएस अस्पताल के सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा लिखित में संघ को शिकायत की गयी थी जिस पर संघ द्वारा दिनांक 24.11.2022 को अधीक्षक को शिकायत की गयी थी जिस पर कोई कार्यवाही की गयी है l
7. डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा डीकेएस अस्पताल में आउट सोर्सिंग से कार्यरत कर्मचारियों का शोषण किया जाता है तथा सम्बंधित ठेकेदार से साठ गाठ कर वेतन कटवाकर कमीशन खाया जाता है l विगत 5 वर्षों से सुरक्षा कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता था एवं इसके बदले अतिरिक्त वेतन भी नहीं दिया जाता था, इन्हें विगत ५ वर्षों का अतिरिक्त काम का वेतन दिया जाय l
8. डीकेएस अस्पताल में 2 दर्जन से भी कम नियमित स्टाफ कार्यरत है, डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा विगत 3 वर्षों से केवल दिखावे के लिए नियम विरुद्ध इंटरव्यू करवाकर मनमर्जी से चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी स्टाफ नियुक्त कर मोटी काली कमाई की जा रही है, नियमानुसार रोजगार कार्यालय से सूचि मंगवाकर नियुक्ति नहीं की गयी है, इसकी जाँच कर इन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाय l
9. संघ का अनुरोध है कि डॉ. हेमंत शर्मा पर उपरोक्तानुसार तत्काल कार्यवाही की जाय, शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर संघ को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसकी जवाबदारी संघ की नहीं होगी। निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा की गयी कार्यवाही से संघ को अवगत कराने क कष्ट करें l
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…