January 7, 2025

mdbharat.com

newsportal

बिजली आफिस से लोहे का सामान और बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार…

आरोपियो से चोरी के बिजली समाग्री व एक मोटर सायकल को किया गया बरामद

आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल

 

 

गिरफ्तार आरोपी 1.सोनू बघेल पिता राजेश बघेल उम्र 25 पता 2.राकेश यादव पिता शिव यादव साकिनान सिसोदिया नगर पंडरिया

थाना पंडरिया के दो अपराध क्र.290/22 एवं 291/22 धारा 379 के प्रकरण में की गयी गिरफ़्तारी

MD BHARAT NEWS, कवर्धा। पुलिस अधीक्षक कवर्धा डां0 लाल उमेंद सिंह एवं अतिपुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराध में अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थान प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है, प्रार्थी रामदेव थाना पण्डरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया की दिनांक 18-10-2022 को ग्राम तेंदुआडीह प्रार्थी के घर के सामने रखे एक मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 09 एच 3762 कीमती 15000/-को किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 290/22 धारा 379 भादस कायम कर विवेचना में लिया गया गया. एवं प्रार्थी लोमेष सोनवानी रिपोर्ट दर्ज़ कराया था की 19-10-22 को सिसोदिया नगर स्थित सब स्टेशन बिजली आफिस में रखे बिजली सामग्री लोहे का सामान कीमती 45000/-को किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी करके ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 291/22 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया घटना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया. आरोपियों की पतासाजी हेतु क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया, विवेचना दौरान मुखबिर सूचना मिला की सिसोदिया नगर के रहने वाले 1.सोनू बघेल पिता राजेश बघेल 2.राकेश यादव पिता शिव यादव अपने घर में चोरी का सामान रखे है सूचना पर संदेहियो के सकूनत पर जाकर रेड किया गया संदेहियो के कब्ज़े से लोहे का बिजली सामग्री बरामद हुआ पूछताछ करने पर सब स्टेशन से उक्त सामान चोरी करना स्वीकार किये, संदेहियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना 18.10.22 को तेंदुवादीह से एक मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से रिमांड पर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में सउनि. पंचराम वर्मा,प्रआर. हुलार सिंह साहू आर. द्वारिका चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।