January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

IAS S बसवराजू प्रतिनियुक्ति से लौटे, जल्द ही मिल सकती है पोस्टिंग..

MD भारत न्यूज, रायपुर। IAS एस बसवराजु प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आये हैं। तीन साल की प्रतिनियुक्ति खत्म कर वापस छत्तीसगढ़ लौटे बसवराजू ने ज्वाइनिंग दे दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही उन्होंने ज्वाइनिंग ले ली थी, जिसके बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने उनकी पोस्टिंग के लिए सीएम बघेल को फाइल भेज दी है।

लिहाजा कयास है कि इस माह के अंत तक एक छोटी लिस्ट निकल सकती है। आपको बता दें की बसवराजू साल 2019 में ही अपने होम स्टेट कर्नाटक प्रतिनियुक्ति पर चले गये थे। तीन साल बाद वो छत्तीसगढ़ लौटे हैं। आज कल में ही बसवराजू को पोस्टिंग मिल सकती है। वहीं इसी महीने निरंजन दास भी रिटायर हो रहे हैं।