MD भारत न्यूज, रायपुर। राज ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन समारोह सर्वप्रथम श्री कृष्ण की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर अबिर गुलाल अभिषेक व आरती गायन के साथ पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । शौर्यता के प्रतीक बाँस गीत का प्रस्तुति वेशभूषा के साथ किया गया ।
बहुत ही मनमोहक दृश्य व प्रस्तुति को समाज के लोगो ने सहराया ।कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती अंबिका यदु पूर्व महापौर बिरगाॅवए कमल वर्मा संयोजक फेडरेशन कर्मचारी संघ एगुलेन्द्र यादव प्रदेशाध्यक्ष महासभा का स्वागत किया गया । कमल वर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यादव समाज सभ्य सरल सीधासमाज है ।यादव समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है ।श्रीमती अंबिका यदु ने कहा कि यादव समाज को राजनीति पार्टियां उपेक्षित करती है जिसे अब बर्दाश्त नही करेगी ।अब हमारा समाज संगठित हो गया है ।अपने अधिकार के लिए हमे सड़क पर आना होगा तो हम सभी को तैयार रहना होगा । छत्तीसगढ़ में 15 प्रतिशत यादव समाज उपेक्षा स्वीकार नही करेगी ।प्रदेश स्तरीय ठेठवार सभा का प्रारंभ चार समिति के सदस्यों के द्वारा प किया गया जिसमें समाज के रीति नीतिए संगठन ए संस्कृति सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्नों को क्रमशः रखे बसनू यादव ने प्रदेश स्तरीय युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन क्यो नही करने का प्रश्न पूछा ।जवाब मे महासभा द्वारा भविष्य में आयोजित करने की बात कही साथ साथ वैवाहिक पत्रिका प्रकाशित प्रदेश स्तर पर योग संयोग की जानकारी दी गयी । मनमोहन यादव ने प्रश्न रखा सामाज मे मृत्यु भोज बंद तो प्रीति भोज क्यो जवाब दिया गया मृत्यु भोज अभी बंद नही है कुछ राज मे स्वेच्छा अनुसार लागू किये है जिसे आगामी बैठक मे प्रस्तावित किया जायेगा एकरूपता पर चर्चा परिचर्चा होगा।श्री राम यादव खैरागढ़ ने ठेठवारो की उत्पत्ति पर प्रश्न रखे ।जवाब मे .डा एन के यदु ने विस्तृत जवाब दिया ठेठवार शब्द एक उपाधि है ठेठ शुद्ध वार मारना अर्थात जिस यादव को युद्ध कौशल मे शुद्धता के साथ मारने की कला हो जिससे एक वार से शत्रु का मृत्यु हो जावे यादव समाज प्राचीन समय से योद्धा रहा है ।युद्ध कला मे माहिर होने व निर्भिक होकर विचार रखना हमारी पहचान है ।जो भी बोलते है शुद्ध बोलते है ।अशोक यादव भेलवाडीह ने प्रश्न पूछा अखाड़ा का ज्ञान युवा पीढ़ी को क्यो नही दिया जाता ।जवाब मे कहा गया आगामी बैठक मे इस पर विचार कर लागू किया जायेगा ।संतू यादव भिलाई ने संगठन को लेकर प्रश्न किया ।संगठन पदाधिकारी छगन लाल यादव ने संगठन को लेकर विस्तृत जवाब दिया ।सरकारी योजना व विवाह मे मायन के दिन ममा पक्ष से लाने वाली चिकट साड़ी की अनुपयोगिता पर बंद करने की प्रश्न रखा जिसके जवाब मे भविष्य मे परिवर्तन कर लागू करने की बात कही ।इस प्रकार ठेठवार सभा मे विभिन्न प्रश्न पूछे जिसे मंचस्थ पदाधिकारियों ने जवाब दिया । ठेठवार सभा का आयोजन समाज के लिए नवाचार है ।कार्यक्रम के अतिथि श्री सन्नी अग्रवालए निशा देवेन्द्र यादव श्रीमती रामकली यादव गुलेन्द्र यादव प्रदेश अध्यक्ष महासभा एका यादवीय पगड़ी पहनाकर रायपुर राज अध्यक्ष संतोष यदु ने लाठी भेंट किया गया । प्रतिवेदन का वाचन किया गया ।वार्षिक अधिवेशन व प्रदेश स्तरीय ठेठवार सभा के आयोजन पर प्रकाश डाले एवं मांग पत्र सौपे।श्री सन्नी अग्रवाल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्म मंडल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजना समाज के सभी वर्गों के लिए है इन योजनाओं का यादव समाज अधिक से अधिक लाभ लेवे।शासन द्वारा उच्च शिक्षा व अन्य राज्य एविदेश मे पढाई के लिए सरकार खर्च कर रही है ।एवं रायपुरा मे ठेठवार भवन हेतु आवश्यक मांग पर सहमति प्रदान की।
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे विकास उपाध्यक्ष विधायक एवन संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी विधान सभा एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री मती शालिनी रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग का स्वागत किया गयाए श्री रामसिंह यादव ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।संतोष यदु अध्यक्ष राज राज ने समस्त अतिथियों का स्वागत भाषण मे प्रदेश स्तरीय ठेठवार सभा के उद्देश्यों एवं वार्षिक अधिवेशन के महत्ता को विस्तार से रखे एवं मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि यादव ठेठवार समाज राज मुख्यालय रायपुरा मे स्वयं की भूमि पर दूरस्थ अंचल से उच्च शिक्षा प्राप्त करने शहर आने वाले छात्र छात्राओं के लिए छात्र वास की आवश्यकता है ।जिससे समाज के शिक्षा स्तर ऊपर उठ सके ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री साहू जी ने कहा कि समाज मे संगठन निचले स्तर से हो समाज मे युवाओं व महिलाओं की भागीदारी पहले सुनिश्चित करना चाहिए ।क्योंकि आधा समाज महिला व एक तिहाई युवा वर्ग होते है ।उन्हे समाज मे जगह दिया जाना चाहिए क्योकि युवा वर्ग को सामाजिक रीति नीति की जानकारी होता है कल का भविष्य होता ।ऊर्जावेन होता है ।समाज व्याप्त कुरीतियों मे परिवर्तन होना चाहिए ।सबको साथ लेकर चलना चाहिए ।समाज का बैलाज निर्माण करते समय सामाजिक मुख्या को सभी वर्गों को ध्यान मे रखकर करना चाहिए ।समाज मे अनुशासन आवश्यक है पर अत्यधिक कड़ा नही होना चाहिए एरस्सी को उतना खींचो जितना तन सके अत्यधिक खीचने से रस्सी टुट जाता है ।साथ रस्सी मे गांठ आ जाता है ।जो मजबूत नही होता यही गुण समाज मे दागे होता है ।समाज मे संगठन को तहसीलस्तर परिक्षेत्र व ग्रामीण स्तर विधान सभा स्तर पर गठन होना चाहिए ।समाज का राजनीति में सहभागीता होना चाहिएए किंतु समाज मे राजनीति नही होना चाहिए । अपने समाजिक अधिकार के लिए समाज को संगठित होकर शासन प्रशासन के पास अपनी बात रखना चाहिएए समाज मे शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए । व्यापार को आधुनिक तरीके से करना चाहिए ।शासन के योजनाओं का लाभ लेना चाहिए ।श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री ने छात्रावास के मांग को शासन तक पहुचाने व पूर्ण प्रयास की बात कही ।कार्यक्रम के अंत मे संतोष यदु अध्यक्ष रायपुर राज ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया । उक्क्त कार्यक्रम में श्री ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौदएमाननीया श्रीमती रामकली यादव श्रीमती ललिता यादव महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष राजिम महासभाएमाननीय श्री परमानंद यादव युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष राजिम महासभा
नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्षएसमलिया यादव प्रदेश महासचिव महासभा एराजेन्द्र यदु मंदिर पुनीत यादव मनीराम यादव जौन्दा पार नेतराम यादव उधो राम यादव चंपारण विजय यदु धर्मेंद्र यदु मनोहर यादव डिगेश्वर यदु रामेश्वर यदु उदे राम यदु रघुनंदन यादव प्रताप यदु हीराराम यादव गोकुल यादव हरि राम यादव रायपुर राज के अंतर्गत 17 पार से जनप्रतिनिधि श्रीमती हेमप्रभा यदु जनपद सदस्य मुरेठी श्री प्रेम शंकर यादव सरपंच धनसूली श्रीमती संतोषी ललित यादव कोटराभाटा श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव सरपंच नवागॉव श्री घनस्याम यादव सरपंच परसुडीह श्री रामदीन यादव सरपंच कुररूएश्री जनक राम यदु बुडेनीएश्री नंद कुमार यदु उपसरपंच मुरेठीए श्री नंद कुमार यादव उपसरपंच कोटराभाटा श्री मूलचंद यादव उपसरपंच सिवनी श्री फंदी यादव उपसरपंच चिचा ठेठवार सभा मे प्रश्न के जबाव देने वाले विशेषज्ञ
More Stories
जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रयास करें-राज्यपाल श्री रमेन डेका
जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर ब्लेड से किया वार, भाजपा नेताओ ने किया चक्काजाम…
भिलाई के डीपीएस स्कूल मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाही करे – कांग्रेस