January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

सत्येंद्र शुक्ला बने NCP के जिलाध्यक्ष…

MD भारत न्यूज, रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नए चेहरों और युवाओं को जोड़ने में लगी है। इसी के चलते राजधानी रायपुर में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।

एनसीपी की युवा इकाई ( युवक कांग्रेस ) में सत्येंद्र शुक्ला की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति सीधे वरिष्ठ नेता व पार्टी प्रमुख शरद पवार की सहमति से की गई है। श्री शुक्ला की नियुक्ति के बाद जिलेभर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं है। अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर सत्येंद्र शुक्ला ने कहा कि वो बड़े नेताओं की अपेक्षा पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द नए और ऊर्जावान युवाओं को जोड़कर विधानसभा स्तर तक अपनी टीम का विस्तार करेंगे ।