April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता चौलेश्वर चन्द्राकर ने राहुल गांधी को लोह पुरुष बताया

भारत जोड़ो यात्रा के समापन आज कश्मीर श्रीनगर लाल चौक में झंडा फहरा कर किया गया

MD भारत न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर प्रदेश प्रवक्ता श्री दास जी ने बताया कि आज कश्मीर श्रीनगर , लाल चौक में झंडा फरा ही दिये , हमारी शान , हमारी सम्मान, हमारी तिरंगा , भारत माता की जय । भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के अगुवाई में विगत पाँच माह से कन्याकुमारी से 07 सितंबर 2022 से निकली थी जो लगभग 14 राज्यो से चलकर पदयात्रा 135 वे दिन चली, और श्रीनगर के लाल चौक पर भारत का तिरंगा झंडा हमारे छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता ओबीसी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चंद्राकर ने भारत जोड़ो यात्रा के झंडा टुकड़ी में झंडा लेकर लगातार चलने का सौभाग्य भी प्राप्त किये, और अंत में अपने टीम के साथ लाल चौक में तिरंगा लहराकर भारत माता की जय का नारा बुलंदी के साथ – भारत देश के एकता भाई चारा आज भी क़ायम है ,डॉ चौलेश्वर ने जम्मू कश्मीर के सेना का आभार जताते हुए बताया है इतनी सुरक्षा फोर्स चप्पे चप्पे में तैनाती कि गई थी, प्रदेश प्रवक्ता श्री दास बताया कि डॉ चौलेश्वर ने अपने उदबोधन में पुर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोह पुरुष बताया ।