MD भारत न्यूज, रायपुर। धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आलेसुर, कुम्हारी जारा,पचरी, छपोरा में आज हाथ जोड़ो यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा की शुरुआत हुई।
इस अवसर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा घर घर जाकर लोगों जागरूप किया प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में जन-जन तक पहुंचाया कहां हमारी सरकार गांव गरीब मजदूर किसान की हितैषी सरकार है जो लगातार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से काम कर रही हैं जिसमें प्रमुख रूप से किसानों को समृद्ध बनाना और इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर के साथ युवा बेरोजगारों को ग्रामीण स्तर पर महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का निर्माण कर रोजगार प्रदान किया जा रहा है जिससे प्रदेश में बेरोजगारी दर कम हुई है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है साथ ही केंद्र सरकार की विफलता के कारण बढ़ती महंगाई और वृहद रूप से हो रहे भ्रष्टाचार और लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि सहित अनेक विफलताओं के बारे में लोगों को बताया। इस अवसर में भारी संख्या में कांग्रेस जन सहित अन्य ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।
More Stories
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अब तक 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन
सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर किया स्वागत
यादव महासम्मेलन एवं आमसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: जगनिक यादव