MD भारत न्यूज, रायपुर। जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट किसानों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया है. केंद्र सरकार द्वारा भारत को ग्लोबल हब ऑफ मिलेट बनाने के संकल्प के साथ श्री अन्न योजना शुभारंभ करने का निर्णय स्वागत योग्य है, इससे मोटे अनाज के उत्पादन खपत एवं निर्यात में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। इसके अलावा इस साल के केंद्रीय बजट में अनेक नयापन दृष्टिगोचर हो रहा हैं जैसे कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए कृषि निधि की स्थापना , देश के 63000 कृषि साख सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का प्रावधान , प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने , माइक्रो फर्टिलाइजर को प्रोत्साहित करने , अन्न भंडारण की क्षमता में वृद्धि करने, मत्स्य पालन एवं पशुपालन को बढ़ावा देने तथा कृषि ऋण के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करना मोदी कृषि और किसानों के प्रति मोदी सरकार की प्राथमिकता को प्रदर्शित करता है।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
मेरा संविधान-मेरा अभिमान कार्यक्रम में रायपुर आ रहे हैं सुप्रसिद्ध राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा…