January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में तोड़ा गया था लगभग 1000 वर्ष पुराना मंदिर

महापौर एजाज ढेबर ने उठाया प्राचीन मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण का जिम्मा

MD भारत न्यूज, रायपुर। तेलीबांधा तालाब के किनारे के मौली मंदिर की याद हर किसी को है। अचानक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने तालाब के किनारे को पाटने के साथ मंदिर वहां से हटा दिया गया। उस वक्त तत्कालीन निगम आयुक्त और वर्तमान भाजपा नेता ओ.पी. चौधरी ने सामने रहकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया था।

 

 

अब एक बार फिर यह मुद्दा पूरी ताकत के साथ उठा है। आज रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर और उनकी परिषद के साथीयों ने विधायक कुलदीप जुनेजा की मौजूदगी में प्रेस वार्ता कर इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

कुछ समय पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर ने स्थल का निरीक्षण कर मंदिर पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था, उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए महापौर ने आज की प्रेस वार्ता में कहा कि, शहर भ्रमण के दौरान मां मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण का हमें विचार आया। हमने मंदिर के पुजारियों के साथ विचार-विमर्श कर मंदिर पुनर्निर्माण का फ़ैसला लिया, जिसका भूमिपूजन 18 फ़रवरी दिन शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किया जाएगा। साथ ही इस शुभारंभ अवसर पर हजारों पंडितों के भोज भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा, मैं आभार व्यक्त करता हूं मंदिर के पुजारियों और माता के भक्तों का जिन्होंने इतना लंबा संघर्ष किया और लगातार मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए प्रयास करते रहे. अब मंदिर छह महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।