MD भारत न्यूज, मुंगेली। राहुल यादव। छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग ने लोरमी विधानसभा के बहुप्रतीक्षित लोरमी से बोधापारा सड़क निर्माण की स्वीकृती दे दी है।
जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस की मांग पर लोरमी से बोधापारा 11 किलोमीटर की सड़क निर्माण के लिए12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, उक्त सड़क का निर्माण एडीबी के द्वारा कराया जाएगा। गौरतलब है कि लोरमी से बोधापारा मार्ग मुंगेली जिला मुख्यालय जाने का प्रमुख मार्ग है। जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष सागर सिंह ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुंगेली कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस की मांग पर लोरमी विधानसभा के बहुप्रतीक्षित लोरमी से बोधापारा सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली पिछले दिनों प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से चर्चा कर मुंगेली जिला कोंग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस लोरमी विधानसभा के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित लोरमी से बोधापारा सड़क निर्माण के लिए मांग की थी स्वीकृति मिलने पर उन्होंने माननिय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।
More Stories
कुएं से जहरीली गैंस रिसाव की आशंका, पांच लोगों की मौत…
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष का दौरा …
लोरमी की बेटी प्राची यादव ने 12 वी बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 90.6 प्रतिशत…