April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

आर या पार अनियमित को नियमित करो भूपेश सरकार

MD भारत न्यूज, रायपुर। रायपुर के बुढ़ातालाब धरनास्थल पर नियमित की माँग को लेकर बैठे छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ को समर्थन देने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे पहुँचे अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू साथ में जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव निलेश चौहान रायपुर ज़िला अध्यक्ष संदीप यदु। कर्मचारियों के साथ विधानसभा घेराव के लिए निकले। इस दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई।

प्रदीप साहू ने कहा की कांग्रेस ने साल 2018 के चुनावी वादे में कर्मचारियों को 10 दिन में नियमित करने का वादा किया था। कांग्रेस ने जन-घोषणा (चुनावी वचन पत्र) पत्र नियमित कर्मचारियों को सम्मान और “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” ऐसी बात लिखी थी जो अब तक अधूरा है। अनियमित कर्मचारियों कि मांगे जायज है और यह काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस से मांग कर रहें हैं, किन्तु सरकार को इनकी चिंता नहीं हैं।