January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग द्वारा वार्ड 21 एवं 1 के बड़े बकायादारों ने सीलबंद की कार्यवाही करने के बाद सम्पूर्ण बकाया अदा किया

वार्ड 1 के बकायादार हैप्पी ढाबा ने निगम टीम के स्थल पर पहुंचते ही सम्पूर्ण बकाये की चेक देकर की अदायगी, वार्ड 1 के एक अन्य बकायादार ने सील करने पर 2 साल का बकाया 2 लाख 60 हजार रूपये चेक से किया अदा

MD भारत न्यूज, रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग द्वारा सम्पतिकर, यूजर चार्ज एवं निगम के अन्य करों के बकायादारों से बकाया की सम्पूर्ण राशि वसूल करने तेजी के साथ अभियान अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा, उपायुक्त राजस्व डॉक्टर आर. के. डोंगरे, जोन कमिश्नरगणों, सहायक राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में निरन्तर चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 8 के राजस्व विभाग द्वारा जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद राव जाधव, राजस्व निरीक्षक सुनील रघुवंशी, राम सेन्द्रे, दुर्गेश यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री चंद्रायन, संजय यादव की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के तहत रिंग रोड नम्बर 2 टाटीबंध क्षेत्र में विगत 4 वर्षों से रूपये 4 लाख 11454 के निगम सम्पतिकर के बड़े बकायादार रीना छाबड़िया एवं महेश छाबड़िया की 10 दुकानों के व्यवसायिक परिसर को बकाया अदा नहीं किये जाने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की. सीलबंदी की कार्यवाही होने के बाद स्थल पर सम्बंधित बड़े बकायादार रीना छाबड़िया और महेश छाबड़िया ने नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग को सम्पूर्ण बकाया रूपये 4 लाख 11454 का चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया. इसके बाद नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग द्वारा सीलबंद सम्बंधित 10 दुकानों की सील खोल दी गयी. वहीं नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन के वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 के नंदनवन के पास अटारी टाटीबंध स्थित बड़े बकायादार ऋतिक ट्रांसपोर्ट को 468291 रूपये बकाया राशि नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग को अदा नहीं किये जाने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही जोन 8 के जोन कमिश्नर के निर्देश पर की.सीलबंदी की कार्यवाही के बाद सम्बंधित बड़े बकायादार ऋतिक ट्रांसपोर्ट ने अपना सम्पूर्ण बकाया रूपये 4 लाख 68291 रूपये का भुगतान नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम को चेक के माध्यम से स्थल पर कर दिया. इसके बाद जोन 8 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन 8 राजस्व टीम द्वारा ऋतिक ट्रांसपोर्ट की सील खोल दी गयी.वार्ड नम्बर 1 के तहत रिंग रोड स्थित बड़े बकायादार हैप्पी ढाबा के सम्बंधित बकायेदार ने जोन 8 राजस्व विभाग की टीम के वहाँ स्थल पर पहुंचते ही अपना सम्पूर्ण बकाया रूपये 141213 का भुगतान चेक के माध्यम से नगर निगम जोन 8 राजस्व विभाग की टीम को कर दिया. जोन 8 के वार्ड नम्बर 1 में अटारी स्थित रूपये 4 लाख 12446 रूपये के बड़े बकायादार नीलम मिश्रा और संजय मिश्रा का फ्लाईएश कारखाना बकाया नहीं देने पर सीलबंद कर दिया गया. सीलबंदी की कार्यवाही के बाद सम्बंधित फ्लाईएश कारखाना के बकायादार नीलम मिश्रा एवं संजय मिश्रा ने दो साल के बकाये रूपये 2 लाख 60 हजार का भुगतान चेक से कर दिया है. शेष बकाया राशि का सम्पूर्ण भुगतान 25 मार्च 2023 तक करने का वादा बकायादार द्वारा किया गया है. जोन कमिश्नर के निर्देश पर राजस्व विभाग ने सील को सशर्त खोलने की कार्यवाही की है. नगर पालिक निगम रायपुर के सभी बड़े बकायादारों से बकाया की सम्पूर्ण राशि नियमानुसार कड़ाई से बसूल करने अभियान आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त 10 जोनों के राजस्व विभग की टीमों द्वारा आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।