January 9, 2025

mdbharat.com

newsportal

फार्मेसी अर्हताधारी को रजिस्टर छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल के पद पर बिठाया…

MD भारत न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ के फार्मासिस्टों के लंबे संघर्ष के बाद अंततः आज स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा फार्मेसी अर्हताधारी को रजिस्टर छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल के पद पर बिठाया गया है l जिसमें डॉ. शेखर वर्मा (फार्मसी अर्हता धारी पी. एच. डी.) को छत्तीसगढ़ राज्य फार्मसी council में रजिस्ट्रार बनाया गया है। छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन के द्वारा इस संबंध में लंबी लड़ाई की गई है, ढेरों पत्राचार किया गया है। तब जाकर यह उपलब्धि हासिल हुई है। सरकार के इस आदेश से छत्तीसगढ़ के सभी फार्मेसिस्ट अत्यंत हर्षित हैं और भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, और स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं l